सतना सांसद ने नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सतना एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा बढ़ाने कि मांग

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना सांसद ने नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सतना एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा बढ़ाने कि मांग की है। सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सतना हवाई अड्डे में 90 सीटर जहाज उतरने के लिये पैसेन्जर टर्मिनल, फायर स्टेशन, कन्ट्रोल टाॅवर जैसी सुविधाओं के निर्माण कार्य के आदेश मंत्री ने दिये हैं।

इसमें मेरा अनुरोध है कि नाईट लैन्डिंग की भी व्यवस्था हो जाती तो मेहरबानी होगी, क्योंकि कई बार नाईट लैंन्डिंग न होने के कारण खजुराहो या जबलपुर एयरपोर्ट जाने को मजबूर होना पड़ता है। कृपया उपरोक्त अन्य सुविधाओं के साथ-साथ नाईट लैन्डिंग हेतु इसी निर्माण कार्य में जोड़ने की कृपा करें।
सतना हवाई अड्डे का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निर्माण करने का निर्णय सभी क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत ही सुखद विषय है एवं मैं इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।
यह विमान तल माननीय मंत्री जी के आदेशानुसार 19… pic.twitter.com/SYwx0m0rNy
— Ganesh Singh (@GaneshSingh_in) January 10, 2024
तथा उपरोक्त निर्माण कार्य के शिलान्यास हेतु विभाग को निर्देश देने का कष्ट करे। मंत्री ने कहा कि उपरोक्त निर्माण कार्य हेतु लगभग 50 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है। बहुत जल्द ही शिलान्यास की कार्यवाही की जायेगी और वर्चुअल मंत्री भी जुड़ेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं