मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna :एकेएस के मैनेजमेंट विभाग में फ्रेशर्स पार्टी, क्राउन पहनाकर किया गया खास चेहरों का सम्मान

सतना। ।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग में नव प्रवेशी स्टूडेंट के लिए शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को खास महसूस करवाने के लिए इस फ्रेशर्स पार्टी में कई तरह के गेम्स का आयोजन किया।सीनियर्स ने जूनियर्स के साथ पार्टिसिपेट किया और उन्हें अच्छा महसूस करवाया ।

Image credit by social media

फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ दहलीज पर सीनियर्स ने खड़े होकर जूनियर्स के माथे पर टीका लगाकर किया ।गुलाब के पुष्प जूनियर्स को देते हुए उन्हें नसीहतें भी दी गई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अक्षत के चावल,सुगंधित पुष्प, दीप की लौ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी लड़ी में म्यूजिक,मस्ती के साथ एंजॉय, स्टैंड अप कॉमेडी, नृत्य का गुलदस्ता बनाया गया जिसे जूनियर सीनियर्स ने खूब इंजॉय किया ।


इसे भी पढ़े – Best Gold Bridal Jewellery Set Design 2023 : बेस्ट गोल्ड दुल्हन सेट ज्वेलरी डिजाइन कलेक्शन 2023 की लेटेस्ट दुल्हन सेट ज्वेलरी कलेक्शन


इसके पश्चात खास चेहरों को चुनने की बारी आई । जिसमे मैनेजमेंट से आदित्य त्रिपाठी, तरुण मिस्टर पार्टी, रिचा , श्रेया बागरी मिस पार्टी चुने गए। भीड़ से बीबीए के यश छाबड़ा मिस्टर फ्रेशर और राज हर्षिता सिंह बघेल,मिस फ्रेशर चयनित हुई। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप डांस के लिए सभी ने स्टेज पर परफॉर्म किया । सेल्फि ली यादों को साझा किया। जूनियर्स ने सीनियर्स को इस धमाकेदार पार्टी के लिए तहेदिल से शुक्रिया कहा। एसोसिएट डीन और मैनेजमेंट विभागअध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी ने सभी स्टूडेंट्स को भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button