Satna :एकेएस के मैनेजमेंट विभाग में फ्रेशर्स पार्टी, क्राउन पहनाकर किया गया खास चेहरों का सम्मान
सतना। ।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग में नव प्रवेशी स्टूडेंट के लिए शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को खास महसूस करवाने के लिए इस फ्रेशर्स पार्टी में कई तरह के गेम्स का आयोजन किया।सीनियर्स ने जूनियर्स के साथ पार्टिसिपेट किया और उन्हें अच्छा महसूस करवाया ।
फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ दहलीज पर सीनियर्स ने खड़े होकर जूनियर्स के माथे पर टीका लगाकर किया ।गुलाब के पुष्प जूनियर्स को देते हुए उन्हें नसीहतें भी दी गई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अक्षत के चावल,सुगंधित पुष्प, दीप की लौ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी लड़ी में म्यूजिक,मस्ती के साथ एंजॉय, स्टैंड अप कॉमेडी, नृत्य का गुलदस्ता बनाया गया जिसे जूनियर सीनियर्स ने खूब इंजॉय किया ।
इसके पश्चात खास चेहरों को चुनने की बारी आई । जिसमे मैनेजमेंट से आदित्य त्रिपाठी, तरुण मिस्टर पार्टी, रिचा , श्रेया बागरी मिस पार्टी चुने गए। भीड़ से बीबीए के यश छाबड़ा मिस्टर फ्रेशर और राज हर्षिता सिंह बघेल,मिस फ्रेशर चयनित हुई। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप डांस के लिए सभी ने स्टेज पर परफॉर्म किया । सेल्फि ली यादों को साझा किया। जूनियर्स ने सीनियर्स को इस धमाकेदार पार्टी के लिए तहेदिल से शुक्रिया कहा। एसोसिएट डीन और मैनेजमेंट विभागअध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी ने सभी स्टूडेंट्स को भविष्य की शुभकामनाएं दी ।