सतना,मध्यप्रदेश।। शहर मे चल रहे डॉ स्वपना वर्मा द्वारा मधुरिमा सेवा संस्कार आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे अनेकों आत्मीय क्षण देखने को मिल रहा है । शिविर मे अनेकों बुजुर्ग एवम् माताएँ अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने हेतु सम्मिलित हो रहे हैं। सभी लोग डॉ स्वपना के आत्मीय व्यक्तित्व से अभिभूत दिखे। कल ऐसा ही एक ममतामयी क्षण देखने को मिला जब एक बुजुर्ग माता अपना स्वास्थ्य जांच हेतु कैम्प मे आयी और उनकी मुलाकात डॉ स्वपना से हुई। उन्होंने अपनी परेशानियाँ उनके साथ साझा किया।
डॉ स्वपना स्वयं माता जी को अपने साथ ले जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा उन्हे उचित दवाईयां दिलवाई। उनके इस सेवा भाव को देख कर माताजी स्वयं को रोक न सकी और और डॉ स्वपना के गले मिलकर माताजी के आँखों मे आँसू आ गए। उन्होंने स्वयं अपने आँचल से माताजी के आँसू पोंछे और उनका हाल चाल लिया। इस तरह के अनेकों उदाहरण स्वास्थ्य शिविर मे देखने को मिल रहे हैं, जहां लोग खासकर बुजुर्ग एवम् माताएँ डॉ स्वपना से मिल कर अपना सुख दुख साझा कर रहे और अपना प्यार दे रहे हैं।
इसे भी पढ़े – Maihar में नवरात्रि शारदेय मेला 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक,मेले के प्रबंधन के लिए कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक
ज्ञात हो की सतना के कोने कोने मे आयोजित आज स्वास्थ्य जांच शिविर का चौथा दिन बिरला टपरिया बस्ती एवम् व्यंकटेश मंदिर के समीप आयोजन किया गया।इस आयोजन मे व्यंकटेश मंदिर के समीप वाले कैम्प मे शैलेन्द्र शर्मा शैलू जी बाबूपुर मण्डल अध्यक्ष भाजपा, आशुतोष पयाशी जी , कामता पांडेय जी भाजपा ससुबह से ही शिविर मे अपनी टीम के साथ लोगों की सेवा करते हुए दिखे। बिरला टपरिया शिविर का उद्घाटन उषा वाल्मीकि जी एवम् गोपाल वलिमिकी नारियल तोड़ कर शिविर का शुभारंभ किया साथ मे वार्ड पार्षद माया देवी जी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और वहाँ पर राजेश द्विवेदी भाजपा नेता, माया शंकर मिश्र जी, सुष्मिता बनर्जी जी स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही लोगों की सेवा कर रहे थे।
जहां सुबह से ही लोग पंक्ति मे खड़े होकर अपना पंजीयन करवा स्वास्थ्य जांच करवाते दिखे।
इसे भी पढ़े – एकेएस विश्वविद्यालय में मनाया गया इंजीनियर डे,नवाचार और उत्कृष्टता का जश्न कंप्यूटर और इंजीनियरिंग में
जब हमारे संवाददाता ने लोगों से बात की तो सभी लोग स्वास्थ्य जांच एवम् चिकित्सकों के परामर्श से सन्तुष्ट दिखे। सभी लोगों ने डॉ स्वपना इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा की इस स्वास्थ्य जांच की सबसे अच्छी बात है यह जांच शिविर हमारे घर के पास हो रहा है। हमे अपनी जांच करवाने हेतु कहीं दूर नहीं जाना पड़ रहा है और हमे स्वास्थ्य लाभ घर के पास ही मिल जा रहा है। सभी लोग स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था से प्रभावित दिखे जहां पहले लोगों का पंजीयन करवाया जा रहा है, उसके बाद उनके ब्लड प्रेशर और वजन की जांच हो रही है।
इसे भी पढ़े – MP News :शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल को लेकर मैहर विधायक ने पीएम को लिखा पत्र
इसके बाद लोग डॉक्टर के पास अपने परामर्श के लिए जा रहे हैं जहां उनका प्रेसक्रिप्शन तैयार करके उन्हे रक्त-मूत्र जांच के लिए भेजा जा रहा है। साथ मे ही लोगों को यह जानकारी दी जा रही है की रक्त मूत्र जांच की रिपोर्ट आने के बाद डॉ स्वपना वर्मा की टीम से लोग संपर्क कर उनकी रिपोर्ट उन्हे सौंप देंगे साथ ही अगर इस रिपोर्ट मे कोई भी गंभीर बीमारियों के लक्षण प्राप्त होते हैं तो उनका इलाज प्रदेश के नामी अस्पतालों से अनुबंध करवाकर निःशुल्क करवाया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत जैसे मौसमी बुखार सर्दी खांसी है तो वो अपने जांच के बाद शिविर से ही अपनी अपनी दवाईयां लेकर घर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं । कल यह स्वास्थ्य जांच शिविर पौराणिक टोला रेल्वे फाटक के पास और दुर्गा मंदिर बढ़ैया टोला पर आयोजित है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक