मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna : कलेक्टर ने दी पुलिस एवं अर्द्ध-सैनिक बल के शहीदों को श्रद्धांजलि
सतना।।भारतीय अर्द्ध-सैनिक बल और पुलिस बल के 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 की अवधि में कर्तव्य पथ पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन शनिवार को सतना में पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में किया गया।
कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार 21 अक्टूबर को ठीक प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पुलिस लाइन सतना पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किए और कर्तव्य पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।