मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

फ़िल्म “एक्टिंग का भूत” में इंस्पेक्टर गुप्ता के किरदार में नज़र आएंगे सतना के अभिनेता धनीराम

सतना(अनुपम दाहिया)।। अजय देवगन स्टारर भोला फ़िल्म के बाद एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नज़र आएंगे ऊँचेहरा करही कला के अभिनेता धनीराम प्रजापति। धनीराम के बारे में बता दें कि 25 अगस्त को अहम शर्मा रजनी कटियार स्टारर फ़िल्म एक्टिंग का भूत सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज़ अभिनेता लिलीपुट,मनोज बक्शी, इश्तियाक खान, धनीराम प्रजापति, मुस्ताक खान, सानंद वर्मा, जय नीरज पुरोहित, सत्यजीत राजपूत, गुरुशरण तिवारी उर्फ जीएसटी, कुंदन कुमार, प्रतीक शाहू, शरद व्यास, कुनाल कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल रस्तोगी, जयशंकर त्रिपाठी आदि के शानदार अभिनय से अभिनित फ़िल्म एक्टिंग का भूत नजदीकी सिनेमा हॉल में 25 अगस्त से धमाल मचाएगी।

Image credit by social media

फ़िल्म एक्टिंग का भूत एक मोटिवेशनल शानदार फ़िल्म है। मरमेड स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म एक्टिंग का भूत के निर्माता निर्देशक शशांक कुमार हैं । अभिषेक शशि कुमार जी का लेखन, और सिनेमैटोग्राफी में भरनी कन्नन प्रोड्यूस मनोज कुमार चौधरी ने किया।

धनीराम की अपकमिंग फिल्मे और वेब सीरीज

इस वर्ष और आगामी वर्षों में अभिनेता धनीराम प्रजापति की अपकमिंग फिल्मे और वेब सीरीज “काला पानी” मिर्ज़ापुर सीज़न 3 , साबुन , जोरम, द इन्वेस्टिगेशन 2 आदि बड़ी फिल्मों व वेब शो में अलग- अलग किरदारों में नजर आएंगे। पोसम पा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी वेब सीरीज़ “काला पानी” का निर्देशन किया है डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित गुलानी और समीर सक्सेना जी ने । जो जल्द ही नेटफ्लिक्स ओ टी टी प्लेटफॉर्म पे आपको देखने मिलेगी।

इसे भी पढ़े – Satna News :सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के हैंड्स आन ट्रेनिंग प्रोग्राम में एकेएस की दो फैकल्टीज शामिल

बात करें अभिनेता धनीराम प्रजापति के बारे तो…

अभिनेता धनीराम प्रजापति ऊँचेहरा तहसील अंतर्गत ग्राम पोस्ट करही कला के रहने वाले हैं। पी जी कॉलेज सतना से मास्टर इन इंग्लिश करने के बाद थिएटर/ रंगमंचीय गतिविधियों में पूर्ण रूप से सक्रिय हो गए, इस दौरान सतना की लोक रंग संस्था, क ख ग थियेटर ग्रुप, संखनाद फाउंडेशन, आदि में एक अभिनेता के रूप में के नाटकों काम किया और 2016 में अभिनय की बारीकियों को और तराशने के लिए मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा भोपाल की तरफ रुख किया और उनका चयन भी हो गया जहाँ देश विदेश के गुनी प्रख्यात एक्टर डायरेक्ट और रंग अनुभवी टीचरों से अभिनय की बारीकियां सीखी। हाल ही में विंध्या गौरव अवार्ड से भी नवाज़ा गया था।

इसे भी पढ़े – सीमा हैदर ने दी गुड न्यूज़, नन्नी सी के बच्ची पैदा होते ही सबको दिखाया चेहरा, बोली- हमेशा खुश रहो..

वर्तमान में अपने अभिनय और कबिलियत के दम पर आज बॉलीवुड में पांव जमा रहे हैं। जहाँ अभिनेता धनीराम प्रजापति के टी वी सीरियल मेरे साई, तुझसे है राब्ता, तुम बिन, अहिल्या, परिनिति, टी वी कमर्सियल रैपिड ओला बाइक, कल्ट फिट, ड्रीम 11 आदि कामों में बतौर एक्टर नजर आए।हाल ही में अमोज़न मिनी टीवी में आई फ़िल्म “गनचक्कर ” में राजपाल यादव , मनोज जोशी जी के साथ नज़र आये । खबर है 2023-024 में अभिनेता धनीराम के 6 से 7 बडी वेब सिरीज़ /फिल्में आ रही हैं। जो सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं मनोज बाजपेयी, अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा, जैकी श्रॉफ, गुडडू भइया(अलीफ़ज़ल )आदि के साथ स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं सतना शहर,सहपाठी मित्रों और अभिनेता धनीराम के फैन्स में ये खबर सुनते ही एक खुशी की लहर बह चली।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button