मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति ने वस्त्र दान एवं सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन

सतना।।समाजसेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार समाज में जागरूकता के कार्य किए जाते हैं समिति द्वारा कल सतना में चलाए जा रहे बाल वस्त्र दान अभियान में सहयोग प्रदान किया गया यह अभियान श्रीमती नेहा वर्मा जी द्वारा चलाया जा रहा है इसका आशय यह है कि हम असहाय ,जरूरतमंद, एवं सेवा बस्तियों में पहुंच कर वस्त्र दान करें नन्हे- मुन्ने बच्चे वस्त्र ना होने के कारण ठंडी में ठिठुरते रहते हैं इनके लिए यह वस्त्र इकट्ठे किए जा रहे हैं आरम्भ समिति ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि निश्चित तौर पर इस मुहिम से लाखों बच्चों के चेहरों में खुशियां दिखेंगी श्रीमती नेहा वर्मा जी ने बताया हमारी इस मुहिम का मकसद यही है।

कि हम सेवा बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरित करें जिससे उन्हें वस्त्र मिल सके पर उनके चेहरों में खुशियां आ सके उन्होंने पूरे शहर कि सामाजिक संस्थाएं एवं शैक्षणिक संस्थाओं का धन्यवाद किया और कहा कि आप सब के सहयोग से ही यह मुमकिन हो पाया है समिति द्वारा श्रीमती नेहा वर्मा जी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया आगे के कार्यक्रम में सीधी से पहुंचे श्री भागवत प्रसाद पांडे जी को भी समिति द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया हम बताना चाहेंगे कि श्री भागवत प्रसाद पांडे जी कोविड-19 के समय सीधी के हर गली मोहल्ले में पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे थे।

यह भी पढ़े – Sohagi पहाड़ में भीषड़ सड़क हादसा, बस-ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत,15 लोगो की मौत, 40 से ज्यादा घायल

और उनके इस अंदाज से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं इसी के मद्देनजर समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने श्री भागवत प्रसाद पांडे जी का सम्मान किया और बताया कि इसी प्रकार से हम सभी को जागरूक होना चाहिए और लगातार श्री भागवत पांडे जी यातायात के नियमों के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं निश्चित तौर पर इनकी इस मुहिम से कई जाने बचाई गई है हम और हमारी पूरी समिति इनके इस नेक कार्य की सराहना करते है।

यह भी पढ़े – katrina kaif ने अपनी जिंदगी को लेकर किया एक बड़ा खुलासा, आप भी सुनकर चौक जाएंगे

आज के कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा, जानवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव, आरम्भ समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दिनोदिया, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, अजय तिवारी, महिला अध्यक्ष सोनाली सिंह परिहार, राहुल दहिया, हिमांशु शर्मा, शिवेंद्र चतुर्वेदी, दिव्या गुप्ता, श्रेया पांडे, ज्योति कुशवाहा, हीरालाल त्रिपाठी, शिवांशु त्रिपाठी, लवकुश वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, अभिषेक सेन, विकास कुशवाहा, आदि सदस्य मौजूद रहे

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button