Satna :एकेएस यूनिवर्सिटी में माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ इंडिया जबलपुर चैप्टर का भव्य आयोजन

सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस यूनिवर्सिटी में माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ इंडिया जबलपुर चैप्टर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। एनुअल फंक्शन माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया स्टूडेंट्स चैप्टर एंड वर्कशॉप ऑन माइनिंग टेक्नोलॉजी पर बेहद सफल आयोजन हुआ । एकेएसयू के कार्यक्रम में डॉ. पुखराज नेनीवाल,चेयरमैन माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया,जबलपुर चैप्टर एंड रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मि.पुखराज नैनीवाल को माइनिंग स्ट्रीम की पहली पीएचडी प्रो. जी. के. प्रधान के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी पी सोनी जी के द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रत्येंद्र उपाध्याय, राजेश चौबे, सीओई शेखर मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के.मिश्रा,डॉ.अनिल मित्तल,मिसेज नैनीवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। स्वागत भाषण प्रत्येंद्र उपाध्याय ने किया। कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी ने इस मौके पर विश्व शांति के साथ सर्वे भवंतु सुखीनह सर्वे संतु निरामया की कामना की । कार्यक्रम में कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे,डॉ. जी.के.प्रधान,सुबोध भाई त्रिवेदी, प्रो.दासगुप्ता, प्रो.पी.के.पालित, फैकल्टी संदीप प्रसाद,पी.एस. तिवारी, वी.राम,प्रो.जे.एन. सिंह, मनीष अग्रवाल,आकाश गुप्ता, आशीष चतुर्वेदी,अध्यक्ष एमईआई जबलपुर चैप्टर,स्टूडेंट एकेएस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष देवार्चन,दीप प्रज्वलन और अक्षत ,दीप,धूप के बाद माल्यार्पण के साथ हुआ।
तत्पश्चात एकेएस के कुलगीत एकेएसयू शिक्षा देती कौशल और कल्याण की के गायन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर अनंत कुमार सोनी जी ने किया और कार्यक्रम परिचय इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने दिया। सफल और पूर्ण संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। इसके पश्चात यूज ऑफ़ कंप्यूटर इन अंडरग्राउंड कोल माइंस वेंटीलेशन,यूज ऑफ़ कंप्यूटर फॉर कोल माइन सेफ्टी इन इंडिया पर स्टूडेंट द्वारा पेपर प्रेजेंटेशन किया गया। इस दौरान बीटेक माइनिंग ओर डिप्लोमा माइनिंग के स्टूडेंट सभागार में उपस्थित रहे।