मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला सरपंच के पति द्वारा एक युवक का अपहरण कर अपने घर में निर्वस्त्र हालत में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। यही नहीं, अर्धनग्न हालात में मारपीट करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। फिलहाल, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले हनुमना थाने के पिपराही में रहने वाले जयप्रकाश गुप्ता की गांव में ही एक दुकान है। पीडि़त के साथ गांव की ही महिला सरपंच के पति द्वारा अपहरण करने के बाद बंधकर बनाकर बेरहमी से मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी शख्स जबरदस्ती पीड़ित को उसकी दुकान से उठाकर ले गया था और अपने घर में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपी ने युवक के कपड़े घुटने तक उतार दिये और उसे अर्धनग्न हालत में खड़ा कर दिया।
बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
सरपंच पति ने युवक का किया अपहरण, फिर अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/TqqOQQXB0Q
— Satna Times (@satnatimes) July 23, 2023
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के चेहरे पर एक के बाद एक मुक्के बरसाना शुरु कर दिये। आरोप है कि, इस दौरान उसके साथ डंडे से भी काफी देर तक बेरहमी से मारपीट की गई है। इस दौरान पीड़ित सफाई देता रहा, लेकिन आरोपी उसकी न सुनी और उससे मारपीट करता रहा। यही नहीं घंटों मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को वहां से भगा दिया। फिलहाल, वायरल वीडियो सामने आने के बाद पु़लिस मामले की पड़ताल में लग गई है। पुलिस उक्त वीडियो की सत्यता जुटाने में लग गई है। बताया जा रहा है कि, महिला सरपंच का पति आरोपी पेशे से शिक्षा विभाग में बाबू है।
इसे भी पढ़े – Ladli Behna Yojana की आयु सीमा घटी, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा; जानिए कैसे और कब करना है आवेदन
दो साल पुराना है वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मामला
हालांकि, जानकारी ये भी सामने आई है कि, अपहरण, बंधक और अर्धनग्न कर मारपीट का ये वीडियो करीब दो साल पुराना है। सरपंच पति का युवक से पैसों के लेनदेन और जमीन से जुड़े किसी मामले को लेकर विवाद था, जिसे लेकर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी की गांव में इस कदर दबंगई थी, जिसपर पीडि़त ने इतने अरसे तक उसके साथ हुई इस हैवानियत की शिकायत थाने में भी दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटाई। वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तत्काल हनुमना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हनुमना पुलिस ने पीडि़त को ढूंढकर उससे शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के जवाहर सिंह गोड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
युवक के साथ निर्दयतापूर्वक मारपीट करने वाले आरोपी जवाहर सिंह गोड़ को पुलिस ने घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त आरोपी गांव का दबंग बताया जा रहा है, जिसके चलते गांव में रहने वाला कोई भी पीड़ित उसके खिलाफ बोलने या शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।