सामंथा रुथ प्रभु ने माया नगरी में लिया नया आशियाना, काफी यूनिक है इसका इंटीरियर …
साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है. एक्ट्रेस का यह घर बेहद आलीशान और दिखने में खूबसूरत है. इसके लिए एक्ट्रेस ने बहुत मोटी रकम अदा की है. बताया जा रहा है कि घर जितना महंगा है उतना ही यूनिक भी है इसका इंटीरियर और बनाने का तरीका भी बहुत खास है.
साउथ की प्रसिद्ध एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सबसे महंगी हीरोइनों में से एक हैं. अपनी एक्टिंग के नाम पर बहुत कम समय में ही अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. सामंथा एक फिल्म के लिए बड़ा चार्ज करती है. अगर उनके चार्ज की बात की जाए तो यह 8 से 10 करोड़ के बीच में फीस लेती हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया में यह खबर सामने आई है कि मुंबई में उन्होंने अपना नया घर लिया है. यह घर 3BHK जिसमें 3 रूम हैं. एक किचन और लेटबैथ है. घर की बनावट बेहद खास तरीके से की गई है और इसे समांथा ने खुद अपने पसंद के अनुसार इंटीरियर भी कराया है. बताया जा रहा है कि सामंथा ने इस 3 BHK अपार्टमेंट के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए चुकाया है.
बता दें सामंथा की अगली सीरीज ‘सिटाडेल’ है, जिसमें वरुण धवन लीड रोल हैं. इस सीरीज का निर्देशन राज निदिमोरू और कृष्णा डीके कर रहे हैं. राज एंड डीके ने हाल ही में सामंथा का लुक साझा किया था और लिखा था, “इस पावर हाउस के साथ एक बार फिर जुड़कर बेहद एक्साइटेड हूं. सिटाडेल की दुनिया में सामंथा रुथ प्रभु का स्वागत है.source lalluram