सतना।। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन महत्वपूर्ण पत्रों का निष्पादन समय-सीमा में किया जाना जरूरी होता है, उन सौ में एक या दो आवेदन टीएल मार्क किए जाते हैं। विभागीय अधिकारी इन टीएल पत्रको में समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित कर पोर्टल पर फीड करें।
उन्होंने टीएल पत्रको में गंभीरता नहीं बरतने पर 10 विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम नीरज खरे, धीरेंद्र सिंह, केके पांडेय, एचके धुर्वे, सुधीर बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े – MP : नरवाई जलाने पर किया जायेगा अर्थदंड अधिरोपित
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में समय-सीमा पत्रको के निर्धारित समयावधि में निराकरण नहीं करने और गंभीरता नहीं बरतने पर कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, सीएमओ नगर परिषद कोठी, लीड बैंक जिला प्रबंधक, जिला संयोजक आदिम जाति, तहसीलदार रघुराजनगर, जिला प्रबंधक नान, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, सीईओ जनपद सोहावल, सहायक श्रम पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले 4 नगरी निकाय के सीएमओ और 3 जनपद के सीईओ के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इनमें नगर पालिका मैहर, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा और जनपद नागौद, उचेहरा, मझगवां में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति न्यून पाई गई।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्राप्त आवेदनों में स्वीकृति और निराकरण की समीक्षा में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि अभियान के कोई भी प्रकरण विभाग में कार्यवाही के लिए लंबित नहीं रहना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि पिछले सप्ताह के लंबित 14770 प्रकरणों में 366 की वृद्धि होकर इस सप्ताह 15136 शिकायतें लंबित हो गई हैं। जिनमें 2535 विद्युत और 2021 प्रकरण खाद्य विभाग के शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि अगले सप्ताह की टीएल तक लगभग एक हजार से अधिक प्रकरणों में कमी लाएं। सीमांकन के सभी लंबित प्रकरण अब फसल कट रही है। राजस्व अधिकारी अभियान स्वरूप निराकृत करें। सीएम हेल्पलाइन में जिस विभाग की शिकायतें बढ़ेगी, उन अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
इस माह की 5947 शिकायतें लंबित हैं। इन पर फोकस कर अधिकाधिक निराकरण करें। कलेक्टर ने टीएल बैठक में खाद की उपलब्धता एवं वितरण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन दुकानों का निरीक्षण और की गई कार्यवाही, खाद्यान्न वितरण एवं उठाव, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की भी समीक्षा की। सोहावल जनपद के 4 प्रकरण समय-सीमा बाह्य होने पर सीईओ जनपद को जुर्माने की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मतदान केन्द्रों में बैठेंगे बीएलओ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारियों एवं विशेष शिविरों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए 9 नवंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। बीएलओ निर्धारित समय तक अपने मतदान केंद्र में उपस्थित रहकर आवेदन प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 12 एवं 13 नवंबर तथा 19 एवं 20 नवंबर को मतदान केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में बीएलओ उपस्थिति देंगे। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों में साईकिल रैली, जैसे जागरूकता के कार्यक्रम विकासखंड स्तर पर भी आयोजित करें। कलेक्टर ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान इपिक रेशिया और जेण्डर रेशियो को समानुपातिक रूप से मेंटेन करने का प्रयास करें।