Satna जिले में संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का बेला से प्रवेश ढोल-नगाड़े और कलश दिखाकर हुआ भव्य स्वागत

सतना।।संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा ने सोमवार को सुबह 9.30 बजे ग्राम बेला से सतना जिले की सीमा में प्रवेश किया। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल और जिला पंचायत रामखेलावन कोल की अगुवाई में ढोल-नगाड़े और कलश यात्रा पुष्पवर्षा से समरसता यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।समरसता यात्रा रीवा से चलकर सतना जिले में ग्राम बेला से प्रवेशित हुई।

सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित लोगों ने संत रविदास जी के जयकारे और महिलाओं ने कलश दिखाकर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर रीवा के चलकर आये पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिर पर धारण की हुई चरण पादुका राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल को सौंपी। राज्यमंत्री श्री पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सतना में यात्रा के स्वागत प्रभारी विजय तिवारी, विनीत पाण्डेय सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया।
इसे भी पढ़े – Tiger State Mp: एमपीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्रदेश फिर बना नंबर वन
इस मौके पर राज्यमंत्री ने सतना जिले की सीमा की ग्राम पंचायत की पवित्र मिट्टी एवं जल भी रथयात्रा में संग्रहित किया। एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रामपुर बघेलान आरएन खरे, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, सीईओ जनपद ओपी अस्थाना, अशोक तिवारी भी उपस्थित रहे। ढोल-नगाड़े के साथ समरसता यात्रा बेला से राष्ट्रीय राजमार्ग होकर अमरपाटन के लिए रवाना हुई।
इसे भी पढ़े – MP News :आशा, ऊषा और आशा पर्यवेक्षकों को मानदेय बढ़ाने के साथ मिली कई सौगातें सीएम शिवराज ने सम्मेलन में की घोषणाएँ
रास्ते के गांवों में समरसता यात्रा का भव्य स्वागत
संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा बेला से रवाना होकर खुटहा, महुडर, मौहारी, कटरा, अहिरगांव, पाल, हरदी, सरबका, ककरा, रैकवार, परसवाही एवं लालपुर होेकर नगर परिषद अमरपाटन पहुंची। राजमार्ग के रास्ते में पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा और कलश दिखाकर यात्रा का स्वागत किया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक