मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज
Rewa News :मिनर्वा हॉस्पिटल के स्टाफ ने सेलिब्रेट किया नर्स और मदर्स डे, डायरेक्टर ने स्टाफ को सेवा भाव से मरीजों की सेवा करने के लिए किया प्रेरित
रीवा। रीवा स्थित मिनर्वा द मेडिसिटी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिनांक 12 मई को मदर्स डे व नर्स डे सेलिब्रेट किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के डायरेक्टर ने अस्पताल की नर्स सहित सभी स्टाफ को मदर्स डे और इंटरनेशनल नर्स डे की शुभकामनाएं दी।
इसके उपरांत उन्होंने सभी से ममता और सेवा भाव के साथ मरीजों की सेवा तथा उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग देने की अपील की। इसी अवसर पर हॉस्पिटल परिवार के सौजन्य से नृत्य व केक कटिंग का भी रचनात्मक कार्यक्रम रखा गया। पूरे हॉस्पिटल परिवार ने खुशियों के साथ यह पर्व मनाया और मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया।