REWA NEWS :विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा शहर में आयोजित जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री जी की यात्रा में विशाल जन समुदाय ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी की जनदर्शन यात्रा विवेकानंद पार्क से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा में समाप्त हुई। लगभग 1.5 किलोमीटर के जनदर्शन में मुख्यमंत्री जी का शानदार एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
जनदर्शन यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की तथा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी विवेकानंद पार्क से खुले रथ में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अस्पताल चौराहा पहुँचे, जहाँ उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनदर्शन यात्रा में शहर के विभिन्न स्थानों में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री जी का युवा खेल प्रतिभाएं एवं राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, छात्र संगठनों, जनसेवा मित्रों, श्रमिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, संबल, प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राहियों, स्वयंसेवी संगठनों, अधिवक्ता संघ, अनाज व्यापारी एवं सर्राफा व्यापारी संगठन, पर्यावरण संरक्षण के प्रतिनिधियों, कपड़ा व्यापारी संघ के बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया। जनदर्शन यात्रा में फल-सब्जी संगठन, महिला उद्यमियों, डॉक्टर्स एवं एएनएम कार्यकर्ताओं, दवा व्यापारी संगठन, आयुष्मान कार्ड के लाभान्वित हितग्राहियों, दुग्ध विक्रय संघ, सामाजिक न्याय पेंशन हितग्राहियों सहित रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधियों तथा अनाज व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का #विकास_पर्व के अवसर पर रीवा जिले में आयोजित 'जन दर्शन' कार्यक्रम#Ladli_Diwashttps://t.co/ePiRDUupno
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 10, 2023
जनदर्शन यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मुख्यमंत्री जी का शानदार स्वागत किया। इस दौरान अग्रवाल समाज सिंधी एवं सिख समाज, वैश्य समाज, ताम्रकार एवं मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने मुख्यमंत्री जी का गजमाला से आत्मीय स्वागत किया। जनदर्शन यात्रा में नैकहाई वीर बलिदानी परिवार ने तलवार व साफा भेंट किया। सराफा व्यापारी संघ ने श्रीनाथ जी की सचित्र प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री जी का प्राचीन संस्कृति अनुसार में शंख ध्वनि से स्वास्ति वाचन कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी का कोल समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल के नेतृत्व में परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। जनदर्शन यात्रा के दौरान आशा कार्यकर्ताओं, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों ने मानदेय वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और पुष्पहारों से अभिनंदन किया।
इसे भी पढ़े – Aks University में उद्घाटित होगी MP की पहली माइनिंग स्टूडेंट चैप्टर
यात्रा मार्ग को गुब्बारों से सजाया गया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की जनदर्शन यात्रा के दौरान नगर वासियों ने पूरे यात्रा मार्ग को गुब्बारों से सजाया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी जनदर्शन यात्रा विवेकानंद पार्क कालेज चौराहा से सुसज्जित रथ में सवार होकर शुरू की। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय तथा पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े – MP Pensioners: एमपी सरकार का पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी
इस्कान संगठन की भजन प्रस्तुतियों में झूमे मुख्यमंत्री
जनदर्शन यात्रा मार्ग में मानस भवन के समीप इस्कान संगठन द्वारा आकर्षक मंच से भजन प्रस्तुतियों का कार्यक्रम भी रखा था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंच के पास पहुंचते ही संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मधुर धुन संकीर्तन की लय पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के कदम भी थिरक उठे।
जगह-जगह गजमालाओं से मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत
रीवा जनदर्शन यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बाजार क्षेत्र में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों एवं शहरवासियों ने जगह-जगह विशाल पुष्पहारों गजमाला से स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने वाहन से शहरवासियों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन स्वीकार किया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
कोल समाज के प्रतिनिधियों ने किया पारम्परिक स्वागत
रीवा में जनदर्शन यात्रा के मार्ग में कोल समाज के प्रतिनिधियों ने पगड़ी और लोकगीतों के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान का पारंपरिक स्वागत किया। जनदर्शन यात्रा के समापन स्थल पंडित दीनदयाल चौक गांधी स्मारक चिकित्सालय के सामने आदिवासी समुदाय के लोक कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिनंदन किया। कलामंदिर के सामने कोल समाज, रविदास समाज, कबीर संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया।