मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

रीवा कलेक्टर का फरमान :खुले बोरवेल की सूचना देने पर मिलेगा एक हजार का ईनाम

Rewa News :रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल(rewa collector pratibha pal) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में अभियान चलाकर अनुपयोगी और खुले बोरवेल बंद कराए जा रहे हैं,.ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत तथा पीएचई विभाग एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय बोरवेलों का सर्वेक्षण कर रहे हैं, अनुपयोगी तथा खुले बोरवेलों को बंद कराया जा रहा है।

खुले बोरवेल की सूचना देने पर मिलेगा एक हजार का ईनाम बोरवेल खुले पाए गए तो मालिक पर दर्ज होगी FiR- कलेक्टर
Photo credit by social Media

 

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए जिले में हेल्पलाइन नम्बर पर खुले बोरवेल, नलकूप एवं ट्यूबवेल के संबंध में जानकारी दी जा सकती है, इसका मोबाइल नम्बर 7648862100 है।इस पर खुले बोरवेल की फोटो अथवा वीडियो सहित सूचना देने वाले को ₹.1000 हजार का ईनाम दिया जाएगा, साथ ही बोरवेल के मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र रविकांत पाण्डेय को इस कार्य के लिए नोडल नियुक्त किया गया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button