Singrauli : 8 महीने से एसडीएम दफ्तर में धूल खा रही उप पंजीयक के खिलाफ का शिकायत पत्र

सिंगरौली।। मुख्यमंत्री का ऐलान है कि भ्रष्ट्राचार करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा, किन्तु सिंगरौली में कलेक्टोरेट दफ्तर के नाक के नीचे जमकर कमीशनखोरी हो रही है। यह अधिकारियों को दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। उप पंजीयक के खिलाफ 8 महीने से शिकायत पत्र एसडीएम एवं पंजीयक के दफ्तर में धूल खा रहा है।

दरअसल उप पंजीयक के खिलाफ अपै्रल महीने में कलेक्टर के यहां शिकायत की गयी थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ऋषि पवार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए बनाया था। जिसमें पंजीयक एवं सीएमएचओ सिंगरौली शामिल हैं। हैरानी की बात है कि एडीएम ने 24 अपै्रल को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन मांगा था। लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट एडीएम के यहां नहीं पहुंच पायी है। शिकायत में उप पंजीयक पर कई गंभीर आरोप हैं,
यह भी पढ़े – Satna News : पशुओं को सड़को पर खुला छोड़ने पर लगेगा जुर्माना
इतना ही नहीं सांसद ने भी दो महीने पूर्व तत्कालीन कलेक्टर राजीव रंजन मीना को उक्त मामले की जांच के लिए निर्देशित किया था। लेकिन जांच क्या हुआ कोई जिम्मेदार अधिकारी बताने के लिए तैयार नहीं है। आरोप है कि उप पंजीयक के नाम की शिकायत मिलते ही अधिकारी सोच-विचार में पड़ जाते हैं। इसके पीछे कारण क्या है यह बात किसी से छुपा नहीं है। इधर सीएमएचओ एनके जैन ने बताया कि कई महीने पहले एसडीएम ने मुझसे चर्चा किया था लेकिन अभी तक स्थिति यथावत है। फिलहाल उक्त शिकायत पत्र को ठण्डे बस्ते में डाल दिये जाने पर जांच टीम सवालों के कटघरे में आ गयी है।
इनका कहना है
अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है। जांच टीम अधिकारी एसडीएम को रिमाइंडर जारी किया जायेगा।
डीपी वर्मन
एडीएम, सिंगरौली