मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News : जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का कायाकल्प की टीम ने लिया जायजा

सिंगरौली।।पिछली विजिट में व्यवस्था उतनी अच्छी नहीं थी। अभी व्यवस्था थोड़ी बेहतर हुई है आगे और भी बेहतर करने की आवश्यकता है। उक्त बातें जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम में शामिल सतना के चिकित्सक अरूण कुमार त्रिवेदी व रीवा के चिकित्सक गौरव कुमार त्रिपाठी ने कही है।दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में व्यवस्थाओं को दूरूस्थ करने एवं ग्रेडिंग निर्धारित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्धारित कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम आज बुधवार को अलसुबह तकरीबन 9.30 बजे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंची।

जहां दो सदस्यीय टीम में शामिल चिकित्सक अरूण कुमार व गौरव कुमार ने पहले जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी। इसके बाद कायाकल्प की टीम ने जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर लग रहे ठेला व्यवसाईयों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये जाने सिविल सर्जन को कहा है। साथ ही अस्पताल परिसर में बनाये गये छोटे-छोटे पार्कों में औषधियुक्त पेड़-पौधे और पार्क की साफ-सफाई को और बेहतर करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़े – Satna News : मरीज को अस्पताल लेकर पहुचे परिजन को डॉक्टर ने जड़ा तमाचा,देखे वीडियो

इसके बाद निरीक्षण के दौरान कायाकल्प की टीम अस्पताल परिसर के पीछे पहुंची। जहां दीवारों एवं एंगल पर सुखाये जा रहे मरीजों के कपड़ों को लेकर एक निर्धारित स्थान अस्पताल परिसर में बनाये जाने को कहा है। इसके अलावा बायो मेडिकल बेस्टेज को समय-समय पर निस्तारण एवं बेहतर ढंग से रख-रखाव कराने और समय पर बेस्टेज मटेरियल को निस्तारण के लिए भेजे जाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही कचरा रखे जाने वाले कैम्प में फर्स कराने के निर्देश दिये हैं। ताकि कचरा साफ होने के बाद बीच-बीच में वहां पानी के माध्यम से धुलवाया जा सके। इसके अलावा कायाकल्प की टीम ने पूरे जिला चिकित्सालय के एक-एक वार्ड व कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सालय स्टाफ को व्यवस्थाएं और दूरूस्थ करने, साफ-सफाई को बेहतर रखने, मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करने सहित अन्य बातों को लेकर समझाईश दी गयी। इस दौरान कायाकल्प की टीम के साथ सिविल सर्जन डॉ.ओपी झा, डॉ.उमेश सिंह, डॉ.पंकज सिंह, डीपीएम सुधांशु मिश्रा सहित जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफीसर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – सीधी जिला अस्पताल में भयानक वाकया, डिलीवरी के दौरान शिशु का गला कटा, मौके पर ही मौत

स्थान चिन्हित कर लगवायें नोटिस बोर्ड: गौरव
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में निरीक्षण के दौरान डॉ.गौरव व डॉ.अरूण ने दीवारों पर चपके कागजों व स्टीकरों को लेकर मौजूद नर्सिंग ऑफीसर को इस बात के लिए निर्देशित किया है कि दीवारों पर जानकारी लिखकर न चपकायें। इससे इन्फेक्शन का खतरा होता है और दीवारें भी खराब होती हैं। इसके लिए विधिवत नोटिस बोर्ड स्थान चिन्हित कर लगवायें और वहीं पर उन्हें चस्पा करें। इसके अलावा जगह-जगह दीवारों में हो रही सिपेज को लेकर उसे मेंटीनेंस कराये जाने के संबंध में सिविल सर्जन डॉ.ओपी झा से चर्चा की गयी। वहीं दवाई बोर्ड की लिस्ट देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह अच्छी पहल है। इसमें दवाईयों के स्टेटस को भी अपडेट किया जाय। साथ ही नंबरिंग सिस्टम को और बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button