Satna Times:ग्राम पंचायत बाठिया कला में 14081 की निकाली गई रिकवरी, पंचायत द्वारा नही करवाया दस्तावेज का सत्यापन कार्य
सतना।।मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति भोपाल द्वारा आयोजित तथा कलेक्टर महोदय सतना के आदेश अनुसार जिला अंकेक्षण समिति जिला सतना द्वारा आयोजित ग्राम सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाठिया कला जनपद पंचायत सोहावल में सामाजिक अंकेक्षण अवधि 12 अप्रैल 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक मौखिक एवं भौतिक सत्यापन कार्य किया गया तथा दस्तावेज सत्यापन कार्य एवं रैली के माध्यम से जन जागरूकता दिनांक 16 सितंबर 2022 को किया गया एवं विशेष ग्राम सभा का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2022 को किया गया विशेष ग्राम सभा में जिला समन्वयक श्री बद्री प्रसाद दहिया,जनपद अध्यक्ष राजेश
रावत,नोडल अधिकारी श्री अजय खरे,कार्यवाही लेखक प्रेम लाल रावत, दिनेश तिवारी पीसीओ एवं ग्राम सचिव रजिया बेगम,सरपंच महेश कोल उपस्थित रहे । जी. एस. एस.के सदस्य के सहयोग से भौतिक एवं मौखिक सत्यापन कार्य किया गया जिसमें दस्तावेजी सत्यापन कार्य ग्राम पंचायत द्वारा नही करवाया गया है कार्यक्रम की शुरुआत में सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित विशेष ग्रामसभा में व्ही एस ए आकाश कुमार तिवारी सुषमा पांडेय एवं सावित्री चौधरी के द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित सभी जॉब कार्ड धारी और हितग्राही के अनुसार पंचायत में पंजीकृत परिवारों की संख्या वितरित जॉब कार्डों का विवरण तथा सामाजिक अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2020-21 की संपन कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई एवं मनरेगा के तहत हुए कार्यों के बारे में बताया गया और उनसे पूछा गया जिसमें जनपद पंचायत से प्राप्त विवरण एवं उसके आधार पर किए गए सत्यापन की स्थिति का वाचन किया गया और सामाजिक अंकेक्षण हेतु निर्देशित कार्यों में अकुशल एवं कुशल मजदूरी तथा सामग्री पर किए गए एवं जानकारी जनपद स्तर से प्राप्त डाटा का सत्यापन किए जाने के उपरांत पाई गई स्थिति ग्राम सभा को प्रस्तुत किया गया सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायत द्वारा कराए गए वित्तीय वर्ष 2020-21 में पेवर ब्लॉक शासकीय माध्यमिक शाला आहरी टोला,रिचार्ज पिट दो नग,बहेरा बाबा नाला चौड़ीकरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना 17 नग इन कार्यों में सूचना पटल नहीं पाया गया एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 6 पीएम आवास की वसूली राशि 12670 एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 पेवर ब्लॉक स्वीकृत राशि से अधिक राशि का व्यय जिसकी राशि 1411 रुपए है जिनमें दोनों वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2020-21 की कुल वसूली राशि 14081 निकाली गई है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा 30 दिवस के अंदर जमा करने का आश्वासन दिया गया ।ग्राम सभा के बाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री विष्णु बागरी जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में जन जागरूकता किया गया जिसमें ग्राम वासियों को ओडीएफ प्लस की जानकारी दी गई एवं ग्राम वासियों को यह जानकारी दी गई की शौच के लिए बाहर कोई भी ना जाए इससे हमारे घर में ही गंदगी आती है एवं हम बीमार भी होते हैं एवं जिनके घर में शौचालय नहीं बना है वह घर में शौचालय आवश्यक रूप से बनवाएं और घरों से निकलने वाले ठोस एवं तरल कचरे को उचित प्रबंधन करने के लिए नाडेप वर्मी कंपोस्ट एवं सोकपिट निर्माण करने हेतु ग्राम वासियों को सलाह दी गई इस अवसर पर व्ही एस ए आकाश कुमार तिवारी सुषमा पांडेय एवं सावित्री चौधरी उपस्थित रहे।