वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन से सम्मानित रीवा के रामायण मिश्रा
रीवा, मध्यप्रदेश।।निफा राष्ट्रीय संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर कोरोना काल के समय पूरे देश में आयोजित 1400 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे, जिसमें 1 लाख 90 हजार यूनिट रक्तदान हुआ जो की वर्ल्ड रिकार्ड बन गया।
मध्यप्रदेश में विभिन्न जिलों में आयोजित रक्तदान शिविरों के आयोजन एवम् समन्वय हेतु निफा संस्था के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन वर्ष 2024-25 में आयोजित मध्यप्रदेश के आयोजकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह में रीवा से रामायण मिश्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन और लाइफ सेवर अवार्ड, मेडल एवं पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उन्होनें कहा कि यह अवार्ड सही मायने में रीवा नगरवासियों का है जो समय-समय पर अपना सहयोग देते रहते हैं जिससे निरंतरता बनी रहती है उन्होनें रक्तदान करने वाले सभी शहरवासियों को बधाई दी है।