होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

राजनांदगांव: 20 साल पुराने पीपल के पेड़ को काटा गया, बेटे की तरह पालने वाली महिला का विलाप; वीडियो हुआ वायरल

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सर्रागोंदी गांव से एक बेहद भावुक और चर्चा में रहने वाला वीडियो सामने आया है। ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सर्रागोंदी गांव से एक बेहद भावुक और चर्चा में रहने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने हाथों से लगाए गए पीपल के पेड़ के काटे जाने पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वालों को भावुक कर रहा है।

she had planted a peepal tree with her own hands 20 years ago

20 साल पुराना रिश्ता, बेटे जैसा था प्यार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने करीब 20 साल पहले इस पीपल के पेड़ को लगाया था। इन वर्षों में पेड़ के साथ उनका एक गहरा भावनात्मक रिश्ता बन गया था। वह इस पेड़ को अपने बेटे की तरह मानती थीं।स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला रोज इस पेड़ के पास आती थीं और पूरी श्रद्धा से इसकी पूजा भी करती थीं। पेड़ उनके घर के एक सदस्य जैसा था।

PunjabKesari

पेड़ के ठूंठ को देखकर रो पड़ीं

बताया जा रहा है कि किसी कारणवश इस पुराने पीपल के पेड़ को काटना पड़ा। जब महिला ने अपने प्रिय पेड़ को काटे जाने के बाद उसके ठूंठ (stump) को देखा, तो वह खुद को रोक नहीं पाईं। वह सीधे पेड़ के ठूंठ से लिपट गईं और जोर-जोर से रोने लगीं।

पेड़ के प्रति महिला के इस अटूट प्यार और समर्पण को देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। महिला का यह मार्मिक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और कई लोगों की आंखों में आंसू ला रहा है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें