होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

त्योहारों पर ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी..अब रात 10 बजे तक खुली रहेंगी राजबाड़ा की दुकानें

Rajwada market Indore :शहर के प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्र राजबाड़ा से ग्राहकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। अब यहां की ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

त्योहारों पर ग्राहकों को राहत: अब रात 10 बजे तक खुली रहेंगी राजबाड़ा की दुकानें

Rajwada market Indore :शहर के प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्र राजबाड़ा से ग्राहकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। अब यहां की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने यह निर्णय आगामी त्योहारों और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

त्योहारों पर ग्राहकों को राहत: अब रात 10 बजे तक खुली रहेंगी राजबाड़ा की दुकानें

एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने बताया कि राजबाड़ा क्षेत्र में अक्सर अवैध पार्किंग, ई-रिक्शा की भीड़ और फुटपाथ पर कब्जों जैसी समस्याओं के कारण ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में दिक्कत होती है। ऐसे हालात में नौकरीपेशा और मध्यमवर्गीय ग्राहक दिन में यहां आना टाल देते हैं। अब दुकानों के रात 10 बजे तक खुले रहने से उनके लिए खरीदारी करना ज्यादा सुविधाजनक होगा।

दीपावली में और बढ़ेगी रौनक

त्योहारी सीजन को देखते हुए यह निर्णय बाजारों में अतिरिक्त रौनक लेकर आएगा। अब जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, गोपाल मंदिर रोड, यशोदा माता मंदिर रोड, मूलचंद मार्केट और सुभाष चौक इमामबाड़ा रोड की सभी दुकानें निर्धारित समय तक खुली रहेंगी।व्यापारियों का मानना है कि देर रात तक दुकानें खुली रहने से न केवल ग्राहकों को अतिरिक्त समय मिलेगा, बल्कि त्योहारों के दौरान बाजारों की चहल-पहल और उत्साह भी दोगुना होगा।

ग्राहक होंगे लाभान्वित

ग्राहकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कामकाजी लोगों को शाम के बाद ही खरीदारी का समय मिलता है। ऐसे में देर तक दुकानें खुली रहना उनके लिए राहत भरा कदम है। व्यापारी भी मानते हैं कि इससे बिक्री में इजाफा होगा और शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

राजबाड़ा क्षेत्र हमेशा से ही इंदौर का सबसे भीड़भाड़ और लोकप्रिय बाजार रहा है। अब रात 10 बजे तक दुकानों के खुले रहने का निर्णय इस क्षेत्र को और अधिक जीवंत बना देगा।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें