होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

मध्य प्रदेश में न्यायिक सुरक्षा पर सवाल! जज के सरकारी आवास पर बदमाशों का पथराव और जान से मारने की धमकी

अनूपपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

अनूपपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने आतंक फैलाया। आरोपियों ने जज के घर पर पथराव किया और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे न्यायिक वर्ग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा अपने परिवार के साथ शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोग घर के बाहर पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। धमकाते हुए आरोपियों ने चिल्लाया, “कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे।”

इस दौरान हमलावरों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार के लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया। जैसे ही न्यायाधीश छावड़ा बाहर निकले, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

 

 

FIR दर्ज, जांच शुरू

घटना की सूचना तत्काल भालूमाड़ा पुलिस को दी गई। न्यायाधीश की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। एसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

इस घटना से पूरा न्यायिक अमला स्तब्ध है और न्यायाधीशों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला न्यायाधीश के किसी हालिया कोर्ट के फैसले या जमानत याचिका खारिज करने से तो नहीं जुड़ा है।


 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें