होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

‘पुष्पा स्टाइल’ फेल: मैहर पुलिस ने JCB से हटवाई रेत, लौकी की बेल के नीचे छिपा 286 शीशी नशीला कफ सिरप बरामद

मैहर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार 2.0′ के तहत, ...

विज्ञापन

Updated on:

| सतना टाइम्स

मैहर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0′ के तहत, मैहर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी और अनूठी कार्रवाई की है। एक आरोपी ने नशीले कफ सिरप की खेप को छिपाने के लिए फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर एक चालाकी भरी तरकीब अपनाई थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

Nasheeli cougf sirap

रेत के ढेर में छिपा था अवैध कारोबार

मैहर जिले की ताला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सनेही में नंदकिशोर उर्फ छोटेभईया पटेल (59 वर्ष) अवैध रूप से नशीली कफ सिरप का कारोबार कर रहा है। जब पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, तो पहली नजर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

  • चालाकी: पुलिस को घर के सामने रखे रेत के एक ढेर पर शक हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी ने दो बोरियों में भरकर कफ सिरप को रेत के ढेर में दबा दिया था।
  • ‘पुष्पा’ स्टाइल: किसी को शक न हो, इसके लिए उसने ऊपर से लौकी की बेल फैला दी थी, ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में तस्करी का माल छिपाया जाता है।

JCB से खोदकर निकाली गई खेप

पुलिस ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाई और रेत के ढेर को फैलवाकर तलाशी शुरू की। पुलिस की छानबीन रंग लाई और ढेर के अंदर से 57,629 रुपए कीमत की कुल 286 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई।

 

आरोपी गिरफ्तार, सप्लाई चेन की तलाश

पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभईया पटेल, निवासी बड़ा टोला सनेही, को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और ड्रग कंट्रोल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • अवैध मुनाफा: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 240 रुपए प्रति शीशी खरीदकर इसे 300 रुपए प्रति शीशी के हिसाब से बेचकर अवैध मुनाफा कमा रहा था।

पुलिस अब आरोपी से यह कफ सिरप बेचने वाले मुख्य सप्लायरों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।


 

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें