होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सरकारी नौकरी की तैयारी: ONGC में 2623 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा सीधे मेरिट से होगा चयन

  नई दिल्ली/देश भर में: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने सरकारी नौकरी और अप्रेंटिसशिप की तलाश कर रहे युवाओं ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स


 

नई दिल्ली/देश भर में: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने सरकारी नौकरी और अप्रेंटिसशिप की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है। ONGC ने देशभर में विभिन्न क्षेत्रों के लिए अप्रेंटिस के 2623 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी इंटरव्यू के, उनकी पिछली शैक्षणिक योग्यता के अंकों और मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

 

रिक्ति विवरण और आवेदन की समय सीमा

 

ONGC ने यह भर्ती देश के छह अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों के लिए जारी की है, जिससे विभिन्न ट्रेड्स के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा:

क्षेत्र (Region) रिक्तियों की संख्या
नॉर्दर्न रीजन 165
मुंबई 569
वेस्टर्न रीजन 856
ईस्टर्न रीजन 458
साउदर्न रीजन 322
सेंट्रल रीजन 253
कुल पद 2623
  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 अक्टूबर, 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 6 नवंबर, 2025

इस अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार स्टाइपेंड (Stipend) भी दिया जाएगा।

 

पात्रता और चयन प्रक्रिया

 

यह भर्ती विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को मौका दे रही है, जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक शामिल हैं।

पात्रता मानदंड विवरण
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास की हो। इसके साथ ही, अलग-अलग पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट, या B.A., B.Com, B.Sc, B.Tech, BBA जैसी डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया इन पदों पर कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह से उम्मीदवार के पिछले शैक्षणिक रिकॉर्ड (योग्यता परीक्षा के मार्क्स) और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘करियर सेक्शन’ में जाएं और ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. साइट पर रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
  4. सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर रख लें।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो बिना किसी लंबी परीक्षा प्रक्रिया के देश की एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं।


प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें