मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna: मैहर देवीजी रोपवे के कैश काउंटर को लूटने की योजना बना रहे आरोपियों पुलिस ने धर दबोचा, 7 आरोपी गिरफ्तार

सतना।।जिले की मैहर थाना पुलिस ने देवीजी रोपवे का कैश काउंटर लूटने की योजना 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कारतूस सहित 12 बोर का एक अवैध कट्टा व कई धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए मैहर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि 24 अगस्त 2022 की दरम्यानी रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देवीजी मंदिर के पीछे स्थित कुंजन तलैया रोड नाले से सटे जंगल में पवन टिर्रा उर्फ पटवारी व रामदीन अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे हैं और सभी लोग अपने पास कट्टा, चाकू, तलवार, लाठी-डंडा व राड भी रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर

पुलिस की अलग-अलग 3 पार्टी बना कर मय आर्म्स एम्युनेशन के घेराबंदी करने हेतु मौके पर रवाना किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर के बताए स्थान को चारों दिशाओं से कवर करते हुके योजना अनुसार घेराबंदी की गई, जहां आरोपियों की आपस में बातचीत की आवाज सुनाई दी जो देर रात्रि देवीजी रोपवे के कैश काउंटर में रखे रुपयों को लूटने की बात कर रहे थे। पेड़ झाडियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी द्वारा अपनी उपस्थिति छिपाते हुए आरोपियों के करीब पहुंच पूर्व योजनाबद्ध कोडवर्ड बोलने पर तीनों पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुए 7 आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी जंगल के बीचों बीच बैठकर शराब पी रहे थे और एक व्यक्ति अपने घुटनों के नीचे तलवार दबा कर रखे था। दो व्यक्ति टांगी व चार व्यक्ति राड़, बका व डंडा लिए थे। वहीं पर शराब की बोतल, ग्लास, नमकीन, पानी पाउच, बीडी-सिगरेट के जले अधजले टुकडे भी पडे थे। पुलिस द्वारा पूछतांछ किए जाने पर आरोपीगणों ने अपने-अपने नाम सुनील उर्फ पटवारी चौधरी, रामदीन उर्फ शराबी चौधरी, पप्पू उर्फ दिलीप विश्वकर्मा, पवन उर्फ टिर्रा ठाकुर, रामा रावत उर्फ अमर, प्रहलाद उर्फ लल्लू चौरसिया व निक्की उर्फ विक्रम रावत निवासी मैहर का होना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 399, 402 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के कब्जे से कारतूस सहित 12 बोर का एक देशी कट्टा, एक धारदार तलवार, 2 टांगी, 2 बका और 3 लोहे की राड व डंडा बरामद किए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुनील चौधरी उर्फ पटवारी पिता परदेशी चौधरी 37 वर्ष निवासी चंडीगंज कटरा मैहर को इससे पूर्व मारपीट, लूट व अवैध मादक पदार्थ के 27 मामलों मे गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जबकि रामदीन उर्फ शराबी पिता गणपत चौधरी 38 वर्ष निवासी चंडीगंज कटरा मैहर मारपीट, लूट, चोरी, नकबजनी व डकैती सहित अवैध मादक पदार्थ के 35 मामलों में पकड़ा जा चुका है। इसी प्रकार पप्पू उर्फ दिलीप विश्वकर्मा पिता मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा 40 निवासी करियापानी मैहर मारपीट, छेडछाड, अडीबाजी, एससीएसटी एक्ट सहित अवैध मादक पदार्थ के 16 मामलों में अंदर हो चुका है। पवन उर्फ टिर्रा ठाकुर पिता गोविन्द सिंह 30 वर्ष निवासी देवीजी अरकंडी मैहर की मारपीट, अडीबाजी, गृह अतिचार सहित अवैध आयुध के 16 मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है। रामा रावत उर्फ अमर पिता प्रमोद रावत 23 वर्ष निवासी कचलोहा मोहल्ला मैहर मारपीट, अडीबाजी, सहित अवैध आयुध के 7 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रहलाद उर्फ लल्लू पिता कंधीलाल चौरसिया 22 वर्ष निवास कटिया तिघरा मैहर वाहन चोरी सहित मारपीट के 9 मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। निक्की उर्फ विक्रम कोल पिता किशन कोल 23 वर्ष निवासी सराय मोहल्ला मैहर मारपीट सहित अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध आयुध के 7 मामलों मे गिरफ्तार किया जा चुका है। निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी कुख्यात आदतन अपराधी हैं, जिनमें आरोपी रामदीन उर्फ शराबी एवं पटवारी चौधरी के विरुद्ध थाना मैहर मे दो दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती, मारपीट, अवैध तस्करी के प्रकरण पंजीवद्ध हैं। जबकि आरोपी पप्पू विश्वकर्मा, पवन ठाकुर, रामा रावत, प्रहलाद चौरयिया एवं निक्की कोल के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं के तहत कई प्रकरण पंजीवद्ध हैं ।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष तिवारी, उप निरीक्षक संतोष सिंह उलाडी, उप निरीक्षक एनएस सेंगर, सहायक उप निरीक्षक अनिल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र दुबे, नीरज सिंह, रविशंकर दुबे, आरक्षक अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, सौरभ लखेरा, प्रदीप मिश्रा, मोहन दांगी, संजय तिवारी, शिवम तिवारी, उमेश नट एवं जय बागरी की सराहनीय भूमिका रही।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button