मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Punjab से बिहार जा रही 60 लाख कीमत की शराब देवसर में पुलिस ने पकड़ा,ट्रक जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली।। जियावन पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का बड़ा पर्दाफास करते हुए पंजाब प्रांत से बिहार खपाने जा रहे अंग्रेजी शराब से भरे एक ट्रक को जियावन पुलिस ने देवसर में जांच के दौरान पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। ट्रक से तकरीबन 550 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जप्त शराब की कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी जा रही है। वहीं जप्त अशोक लिलैण्ड ट्रक की कीमत 30 लाख रूपये का बताया जा रहा है।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

दरअसल जियावन थाना प्रभारी उप निरीक्षक भीपेन्द्र पाठक को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की एक ट्रक सीधी,सिंगरौली होते हुए अनपरा,उत्तरप्रदेश से बिहार राज्य जा रहा है। जिसमें ट्रक संदिग्ध हालत में है। इस सूचना पर प्रभारी ने देवसर बाजार में बल के साथ सक्रिय हुए और स्टेट बैंक देवसर के सामने सीधी तरफ से आ रहा ट्रक वाहन क्र.टीआर 01 एयू 1898 को रोका और चालक से पूछताछ किया और मामला संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी को अवगत कराते हुए ट्रक को थाना ले गये। जहां ट्रक की तलाशी ली जाने लगी। ट्रक में ऊपर कपड़ों के काटन बोरियों में भरे थे। नीचे शराब का जखीरा मिलने लगा।

इसे भी पढ़े – Ladli Behna Yojana :Rewa से मुख्यमंत्री आज बहनों के खाते में जारी करेंगे लाडली बहना योजना की राशि

शराब 10-25 पेटी नहीं बल्कि परिवहन कराने के बाद यह आंकड़ा 550 पेटी हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कुल करीब इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब का वजन 5000 लीटर कीमत तकरीबन 55 से 60 लाख रूपये बाजार के दर से आंका जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जियावन पुलिस ने आरोपी वाहन के चालक व उप चालक फतेह सिंह दावी पिता रंजीत सिंह दावी उम्र 34 वर्ष निवासी पुनालीवाडा थाना दोवडा डूंगरपुर, राजस्थान एवं करण सिंह पिता नाहन सिंह उम्र 37वर्ष निवासी मुगेड़ थाना सावला जिला डूंगरपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़े – Satna News :हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ेगा जिले का हर नागरिक – कलेक्टर

पुलिस के अनुसार उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है तथा मालिक का नाम संजीत शिल है। साथ ही शराब की पेटियॉ जो कि पंजाब राज्य की होना प्रथम दृष्टया में प्रतीत होती है जिसे जप्त किया गया है। शराब के प्रदायकर्ता व ग्राह्य करने वाली पार्टी के संबंध में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक आरपी सिंह थाना प्रभारी बरगवॉ, उप निरीक्षक भीपेन्द्र पाठक, लालमणि साकेत, सउनि मोहनलाल प्रजापति, अंगिरा पाठकए, प्रआर बंसलाल प्रजापति, नीरज सिंह, आरक्षक राजेश प्रजापति की भूमिका रही है।

यूपी की एसटीएफ टीम कर रही थी पीछा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही जियावन पुलिस के द्वारा उक्त ट्रक को शराब के जखीरा के साथ दबोचा गया। कुछ घण्टे बाद उत्तरप्रदेश की एसटीएफ टीम भी पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि एसटीएफ टीम ने जियावन पुलिस को अवगत कराया कि उक्त ट्रक को पकडऩे के लिए मुखबिर लगाये हुए थे। लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिल पायी। जिसके चलते यूपी से एमपी में प्रवेश कर गये।

इसे भी पढ़े – Satna :राज्य स्तरीय गीत गायन प्रतियोगिता मे AKS बीटेक सीएसई की चेत्या रायकवार की शानदार प्रस्तुति

जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध जियावन पुलिस की जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। मुखबिरों के सटीक सूचना पर इस कार्रवाई से जिले भर के पुलिस महकमे में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान जियावन थाने के सामने अवैध शराब का जखीरा देखने लोगों का भारी मजमा लग गया। जहां भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए जियावन पुलिस को पसीने छूटने लगे थे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

पुलिस सेवकों को किया जायेगा पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने उक्त कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन करने के विरुद्ध में शक्ति से कार्रवाई किए जाने के लिए सभी थाना एवं चौंकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं, इसी के तहत आज बुधवार को थाना जियावन पुलिस के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने के खिलाफ की गई बहुत ही सराहनीय कार्रवाई जिले में शराब तस्करी करने का अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई के फलस्वरूप बड़ी सफलता प्राप्त हुई है एवं सभी पुलिस के जवानों एवं अधिकारी को उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार से आगे भी कार्रवाई हो उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button