Maihar :टेरर फंडिंग के मामले में पुलिस का एक्शन, पुलिस ने 2 संदिग्ध युवकों को पकड़ा, 18 हजार नकदी सहित 13 ATM कार्ड बरामद, देखे विडियो

Maihar News :मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाना पुलिस ने एटीएम फ्राड के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 13 एटीएम कार्ड मिले है। साथ ही दोनों के पास से करीब 18300 रुपए नकद मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420,120बी, का अपराध कायम कर गिरफ्तार किया है।

शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह पांच प्रतिशत कमीशन पर सलीम और अली के लिए काम किया करते थे। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मैहर जिले के रामनगर के रहने वाले है।
बताया जाता है कि दोनो युवक नगर पालिका अमरपाटन के समीप स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के पास खड़े होकर धोखाधड़ी की तैयारी में थे।
अमरपाटन थाना पुलिस ने बताया कि सलीम व अली नाम के व्यक्ति रजनीश व अमन से अलग-अलग खाता नंबर मांगते और रजनीश व अमन नये नये लोगो के खाता नंबर लेकर उसमे फ्राड का रूपए जमा करते व एटीएम की मदद से सलीम व अली के द्वारा दिये गये खातों में जमा कराते थे।
https://www.instagram.com/reel/C6xl2pNLzf_/?igsh=MXM2N2xkMGI4ZGhkNA==
इस काम का रजनीश व अमन 4 से 5% उसे मिलता था। टेरर फंडिंग का मामला सामने आ सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है।