पोको बहुत जल्द नए स्मार्टफोन की पेशकश कर सकता है। इस साल पोको की फ्लैगशिप में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं और अब बारी Poco X5 5G की आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने सस्ते 5जी स्मार्टफोन में से एक होगा। भारत में 5जी सर्विस शुरू होते ही, 5जी स्मार्टफोन्स की मांग भी बढ़ती जा रही है। 5जी की रेस में कई स्मार्टफोन कंपनियां शामिल हैं, जो सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की पेशकश कर सकती है।
Poco X5 5G भी ऐसे ही स्मार्टफोन में से एक होगा। रिपोर्ट की माने तो 13 अक्टूबर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी। Poco X5 5G इससे पहले लॉन्च हुए Poco X4 का सक्सेसर बताया जा रहा है। चीन में इसकी लॉन्चिंग रेडमी की ब्रैन्डिंग से होगी। हालांकि कंपनी ने अबतक स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा लीक में हो चुका है।
यह भी पढ़े – दशहरे के दिन की यह खास मान्यता, निभाएं यह परंपरा, मिलेगा शुभ प्रभाव
इसके अलग-अलग स्टोरेज और कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे। जिनकी कीमत भी अलग निर्धारित होगी। कहा जा रहा है की Poco X5 5G मार्केट में AMOLED के जगह एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा, इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये तक हो सकती है। वहीं स्मार्टफोन में 120Hz रेफ़रेसग रेट मिलेगा। स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट यूजर्स को
यह भी पढ़े – टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने किया ऐलान
बेहतरीन अनुभव दे सकता है। यह गेमिंग के लिए भी अच्छा ऑप्शन बन सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो Poco X4 की तुलना में Poco X5 5G की बैटरी ज्यादा बड़ी और दमदार होगी। इतना ही नहीं डिजाइन और कैमरा भी कई नए अपग्रेड नजर आ सकते हैं।