PMMVY व लाडली लक्ष्मी योजना में सिंगरौली संभाग में टॉप पर
SINGRAULI NEWS सिंगरौली ।। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना में सिंगरौली जिला संभाग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। जहां आज रीवा में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त अनिल सुचारी ने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेश राम गुप्ता को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर पुरस्कृत किया है। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
गौरतलब हो कि जिले में लाडली लक्ष्मी योजना के 4000 एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 9000 को लाभ दिया गया है। सिंगरौली जिले का यह कार्य संभाग स्तर पर उत्कृष्ट रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में डीपीओ राजेश राम गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा किये गये बेहतरीन कार्य के चलते संभाग में दोनों योजनाओं में पहला स्थान हासिल किया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
संभागायुक्त अनिल सुचारी ने आज संभाग मुख्यालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सिंगरौली के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया है। महिला एवं बाल विकास को दोनों योजनाओं में संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिलने पर जिले के मैदानी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पुरस्कार से हम सबका उत्साह और दोगुना हुआ है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक