CG News : पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का लोकार्पण
![CG News : पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का लोकार्पण](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-28-at-12.50.05-AM.jpeg)
CG News : छत्तीसगढ़ को मंगलवार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है दरअसल 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर में 200 करोड रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल सिम्स का उद्घाटन करने वाले हैं.
कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के साथ कई अन्य नेता भी शामिल होने जा रहे हैं। इस अस्पताल को तीन चरणों में खोलने का निर्णय लिया गया है, इसके पहले चरण में ओपीडी, दूसरे में वार्ड, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट और लैब, जबकि तीसरे चरण में कैथ लैब, ऑपरेशन थिएटर और हार्ट एवं लंग मशीनें शामिल होंगी।
अस्पताल के शुरू होने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। उसी दिन, प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास भी वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
यह भी पढ़ें ~ थलापती विजय ने की राजनीति में एंट्री
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अनुसार, इस संस्थान का निर्माण 90 करोड़ रुपये की लागत से 24 महीनों में पूरा होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 10 एकड़ भूमि आयुष विभाग को दी है।
यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र होगा, जो गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। संस्थान में वेलनेस थेरपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे, जिससे योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभावों पर नए ज्ञान का विकास होगा।