इंदौरमध्यप्रदेश

SATNA TIMES : इंदौर में बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

इंदौर। स्वच्छता के बाद अब इंदौर अब पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराने जा रहा है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है. इस प्लांट का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली शामिल होंगे. 8 साल पहले जिस स्थान पर 15 लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ थे, अब वहां कचरा प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लग चुकी है.

यूरोप और यूके के कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया प्लांट

नगर निगम ने यूरोप और यूके की एक कंपनी के साथ मिलकर बायो मीथेन प्लांट स्थापित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री इंदौर के अलावा भोपाल और देवास के स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे. बायो मीथेन प्लांट की स्थापना 2 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. प्लांट के शुभारंभ के साथ ही इंदौर देश का पहला ऐसा शहर होगा जो गीले और सूखे कचरे का सफल निष्पादन करते हुए कचरे से भी करोड़ों की कमाई करेगा.

जल्द सौर ऊर्जा से चलाएंगे पूरा प्लांट

100 एकड़ में फैले ट्रेंचिंग ग्राउंड का नया नाम अब वेस्ट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एरिया होगा. लोकार्पण के लिए देवगुराड़िया में होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर शामिल होंगे. बायो सीएनजी प्लांट लगाने वाली कंपनी के दीपक अग्रवाल बताते हैं कि प्लांट के लिए हर दिन 18 हजार यूनिट बिजली लगेगी. अभी शुरुआत में 20 प्रतिशत पॉवर सौर ऊर्जा से लेंगे. इसके लिए प्लांट के ऊपर ही सौर पैनल लगेगा. एक से डेढ़ साल में हम इसे पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलाएंगे.

शहर में दौड़ेंगी 400 सिटी बसें

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि प्लांट की तीन बड़ी विशेषता हैं- यहां गीले कचरे से बायो सीएनजी बन रही है. सौर ऊर्जा उपयोग होगी और फिर उसी गैस से करीब 400 सिटी बसें चलाएंगे. कंपनी को इसके लिए 40 से 45 लाख की बिजली लगेगी. हम ग्राउंड की पेरीफेरी में सोलर प्लांट के लिए जगह उपलब्ध करवाएंगे. नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि ये संयंत्र रोज 18 हजार लीटर बायो सीएनजी के साथ-साथ 100 टन अच्छी गुणवत्ता वाली सिटी कम्पोस्ट भी तैयार करेगा.

शहर में पहले से चल रहे दो प्लांट

चोइथराम सब्जी मंडी में 20 और कबीटखेड़ी में 15 मैट्रिक टन बायो-सीएनजी प्लांट लगे हैं. जहां से 1400 से 1600 किलाे बायो-सीएनजी बनाई जा रही है. निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की मदद से देश का दूसरा स्लज हाइजिनेशन प्लांट भी बनाया गया है.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button