Satna News:डॉक्टर रश्मि सिंह ने पिपरिया नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो को नवीन पद एवं दायित्वों की शपथ दिलाई

सतना।।सतना परसमनिया पठार पिपरिया पंचायत में आयोजित नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो पदभार ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि निर्वतमान ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह पटेल एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामलाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।डॉक्टर रश्मि सिंह ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो को बधाई देते हुए पंचायत विकास के लिए शपथ दिलाई। डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि भारत गाँव में बसता है इसलिए सभी नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंच अपने कार्यकाल में पंचायत के सर्वांगीण विकास , सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरी रखते हुए , गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सतत्त प्रयासरत रहें।गाँव की दशा बदलने के लिए

प्रयासरत रहें।एवं जाति , धर्म या सम्प्रदाय के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करे।रामलाल विश्वाकर्मा , पूर्व सरपंच उज़ियारे सिंह , नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंच ने अपने अपने पंचायत विकास के लिए विचार रखें।प्रमुख रूप से सचिव गर्ग,रामकुंज विश्वकर्मा, जयराम सिंह,अनिल यादव, शिवपाल सिंह,अतुल यादव,चित्रपाल सिंह,राजललन सिंह, राजकरण सिंह, फूलसिंह, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।