Satna : जिले के 220 ग्रामों में पीएचई और 1554 गांवों में जल निगम पहुंचायेगा जल

सतना ।।जल जीवन मिशन के अंतर्गत सतना जिले के स्वीकृत 220 ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और शेष 1554 ग्रामों में जल निगम द्वारा हर घर नल जल पहुंचाने की महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत सतना जिले के 4 लाख 19 हजार 455 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। जिनमें से अब तक 83 हजार 995 परिवार घरेलू नल कनेक्शन से युक्त हो चुके हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री रावेंद्र सिंह ने वर्ष 2022 में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर बताया कि सतना जिले के 5 विकासखंडों मैहर, उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर तथा रामपुर बघेलान के 989 ग्रामों में सतना-बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना-1 के तहत 1135 करोड़ लागत की परियोजना का क्रियान्वयन जल निगम द्वारा किया जा रहा है। अब तक इस परियोजना में 41 हजार घरेलू कनेक्शन किए गए हैं। शेष तीन विकासखंड मझगवां, सोहावल एवं नागौद के 565 ग्रामों के लिए सतना-बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना फेज-2 में 2153 करोड़ की परियोजना स्वीकृत हुई है, जिसके टेंडर किए जा रहे हैं। सतना-बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना में भौतिक प्रगति 81 प्रतिशत है। जिसके तहत बाणसागर मारकंडेय में इंटेकवेल, सुखबारी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ओवरहेड मेजर बैलेसिंग रिजरवायर 90 से 96 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। योजना के तहत रामनगर के अलावा गोरसरी पहाड़ से सुरंग के जरिए पानी अन्य विकासखंडों के लिए ले जाया जाएगा। जिसके लिए 1500 मीटर लंबी सुरंग में 695 मीटर अर्थात 38 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। इसी प्रकार 7156 किलोमीटर पाइप लाइन में से 5800 किलोमीटर पूर्ण, 292 उच्च स्तरीय टंकियों में से 90 पूर्ण और 87 प्रगतिरत है। परियोजना को 31 दिसंबर 2023 में पूर्ण किया जाएगा। सुरंग बनने के पूर्व 233 ग्रामों में 51 हजार 736 क्रियाशील घरेलू कनेक्शन मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इन परियोजना से कव्हर नहीं होने वाले जिले के 220 ग्रामों में 66 हजार 975 क्रियाशील घरेलू कनेक्शन करने का लक्ष्य है। जिसके विरुद्ध अब तक रेट्रोफिकेशन और नवीन नल जल योजनाओं के माध्यम से 38 हजार 920 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का कार्य किया जा चुका है, जोकि लक्ष्य का 58.11 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े – Satna : मार्शल आर्ट कराते में सतना की लाडली भाव्या ने जीते कई खिताब
पेयजल की स्थिति के बारे में कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं है। जिले में कुल स्थापित हैंडपंप 25080 में से 24 हजार 612 चालू हालत में है। जबकि स्थापित कुल 313 नल जल योजनाओं में से 291 नल जल योजना क्रियाशील हैं। जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति हो रही है।