मीका सिंह के स्वयंवर को लोगों ने बताया स्क्रिप्टेड तो अकांक्षा पुरी ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह का स्वयंवर खत्म हो चुका है और उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर आईं अपनी दोस्त अकांक्षा पुरी को अपनी वोटी चुना है। हालांकि मीका ने उनके गले में माला तो पहनाई, लेकिन शादी नहीं की है। वो फिलहाल एक दूसरे के साथ थोड़ा और समय बिताना चाहते हैं। हालांकि मीका सिंह अपने स्वयंवर के लिए काफी ट्रोल किए जा रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि अगर उन्हें अपनी दोस्त से ही शादी करनी थी तो शो किया ही क्यूं। दर्शकों का कहना है कि ये सारा शो स्क्रिप्टेड था।

ई-टाइम्स से बात करते हुए अकांक्षा पुरी ने इस सारी खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। पुरी ने कहा कि हम एक-दूसरे को 13 सालों से जानते हैं और अब शादी करने का विचार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि पहले दोनों एक-दूसरे और बेहतर जानना चाहते हैं। कैमरों के लिए ऐसा करने के दावों पर पुरी ने कहा कि मैं दोहराना चाहूंगी कि यह कोई दिखावा नहीं है। लेकिन चीजें धीरे-धीरे समय के साथ होनी चाहिए।
एक्ट्रेस ने बताया कि स्वयंवर में उनकी एंट्री पहले से प्लान नहीं थी, मीका को भी इस बारे में कुछ नहीं पता था कि वो बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में पहुंचेंगी। पुरी ने स्वयंवर जीतने को लेकर कहा कि वो आगे बढ़ने से पहले मीका को और अच्छी तरह जानना चाहती हैं।
आपको बता दें कि काफी समय पहले अकांक्षा पुरी और मीका सिंह को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। खबर थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, इतना ही नहीं उनकी साथ में तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। हालांकि दोनों ने इसे महज दोस्ती बताया है। अब जब अकांक्षा ‘मीका का स्वयंवर’ जीत गई हैं, तो लोगों का कहना है कि ये सब स्क्रिप्टेड था। दोनों रिलेशनशिप में थे और खबरों में रहने के लिए ऐसा किया है।
https://www.instagram.com/stories/mikasingh/2890960375579593889/?hl=en
गौरतलब है कि अकांक्षा ने मीका सिंह के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिनमें यूजर्स ने कुछ अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी। लोगों को लगता है कि बाकी की दो कंटेस्टेंट नीत महल और प्रांतिका दास के साथ गलत हुआ है।

वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं पुरी ने उनसे जीतने का मौका छीन लिया है। हालांकि मीका सिंह ने स्वयंवर के बाद से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अकांक्षा के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में मीका ने आकांक्षा को स्वीटहार्ट बताते हुए उनकी तारीफ की है