देशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

भारत के इन 5 शहरों में छुप-छुपाकर करते हैं लोग काला जादू,अंग्रेज और मुगल भी रहते थे खौफ में,इस जगह काला जादू है फेमस

वैसे तो भारतभर में काला-जादू और टोने-टोटके जैसी चीजें करना एकदम बैन है, लेकिन बाबजूद इसके देश के कई हिस्सों में आज भी तंत्र-मंत्र जैसी एक्टिविटीज की जाती हैं। हालांकि कई लोग हैं, जो इन सब चीजों पर विश्ववास करते हैं और छुप-छुपाकर टोने-टोटके करते हैं। आज हम इस लेख के जरिए भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जो काला जादू करने के लिए जानी जाती हैं। भारत में ये सब करना एकदम बैन है, फिर भी यहां लोग अपनी हर समस्या को लेकर आते हैं और हल निकालने के लिए कई तंत्र-मंत्र करते हैं। यहां जादू टोने का अभ्यास भी किया जाता है। चलिए जानते हैं इन फेमस जगहों के बारे में।

​कुशाभद्रा नदी, उड़ीसा में होता है टोटका – Kushabhadra River, Odisha​

कुशाभद्रा नदी के आसपास और नदी के नीचे आपको कई हड्डियां और खोपड़ियां देखने को मिल जाएंगी। ये एक ऐसी जगह है, जहां काला जादू का अभ्यास सबसे अधिक होता है। बल्कि न केवल घाटों पर सुनसान किनारे वाली जगहों पर भी लोग तांत्रिक और काले जादू की क्रियाएं करते हुए पाए जाते हैं।

​मणिकर्णिका घाट, वाराणसी में तंत्र-मंत्र – Manikarnika Ghat, Varanasi​

जहां वाराणसी अपने खूबसूरत मंदिरों और घाटों के लिए जाना जाता है, वहीं ये जगह अपने तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए फेमस है। यहां के कई श्मशान घाटों पर जलने वाले मृत शरीर के अवशेषों को बाबा लोग खाते हैं। उनके अनुसार, ऐसा करने से शक्तियां बढ़ती हैं। मणिकर्णिका घाट पर छुपते-छुपाते काला जादू होता है।

​निमतला घाट, कोलकाता – में काला जादू – Nimtala Ghat, Kolkata​

काला जादू के लिउए वाराणसी या ओडिशा ही नहीं हैं, बल्कि कोलकाता भी इस लिस्ट में आता है, कोलकाता का निमतला घाट अपने काला जादू के लिए काफी फेमस है। यहां पूरी तरह से सुनसान होने के बाद आधी रात को अघोरी निमतला घाट पर आते हैं और घाट पर जलाए गए अवशेषों को खाते हैं। साथ ही सुबह होने से पहले वो यहां बैठकर कुछ देर साधा भी करते हैं।

​मायोंग विलेज, असम का काला जादू है फेमस – Mayong Village, Assam​

असम का मायोंग गांव सदियों से काला जादू के लिए काफी फेमस है। इस गांव में आने पर मुगलों और अंग्रेजों को भी काफी डर लगा करता था। मायोंग गांव में काले जादू से जुड़ी कई कहानियां भी हैं। इस गांव में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जिसे काला जादू न आता हो, बल्कि बच्चे-बच्चे तक इस टोने-टोटके जैसी चीजों को जानते हैं। गांव के लोगों का मानना है कि उन्हें काले जादू की शक्ति वरदान के रूप में मिली है। और सदियों से ये अभ्यास चलता आ रहा है।

​सुल्तान शाही, हैदराबाद में जादू टोना – Sultan Shahi, Hyderabad​

हैदराबाद को इन एक्टिविटीज का मानों सेंटर माना जाता है। खासतौर पर यहां का सुल्तान शाही इन चीजों के लिए काफी फेमस है। कहते हैं कि ऐसे लोग अलग-अलग बाबा हैं, जो काला जादू करके पैसे की वसूली करते हैं, तो कई ऐसे हैं जो बदले में संभोग के लिए कहते हैं। यही नहीं कुछ तो बदले में पशु बलि की भी बात करते हैं। सुलतान शाही के अलावा चित्रिका, मुगलपुरा और शालिबंद भी तीन ऐसी जगह हैं, जहां तंत्र-मंत्र किया जाता है। Source navbharat times

डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता और जानकारी पर आधारित है. satnatimes.in इसकी पुष्टि नही करता हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button