बॉलीवुड न्यूजमनोरंजन

पठान: 4 दिन में 400 करोड़! ‘पठान’ ने बढ़ा दी किंग खान की दौलत, पहले 100 करोड़ फीस अब प्रॉफिट में भी हिस्सा

मुंबई. पठान की कामयाबी (Pathan Box Office Collection) से शाहरुख खान समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट बेहद खुश है. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर लौटे किंग खान ने फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि पठान के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बतौर फीस 100 करोड़ रुपये लिए हैं. इसके अलावा, फिल्म से होने वाले प्रॉफिट में भी शाहरुख खान की हिस्सेदारी होगी. बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बताए जाते हैं, उनकी प्रॉपर्टी करीब 770 मिलियन डॉलर यानी 6 हजार 300 करोड़ रुपये है.

फिल्म पठान को रिलीज हुए अभी 4 दिन हुए हैं और फिल्म की सफलात ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. देश में 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ हो चुका है. पठान की सक्सेस से शाहरुख खान की लोकप्रियता ही नहीं बल्कि दौलत भी बढ़ेगी. ऐसे में 6300 करोड़ के मालिक किंग खान की प्रॉपर्टी में और इजाफा हो जाएगा. आइये जानते हैं फिल्म, एडवरटाइजमेंट, प्रोडक्शन कंपनी समेत अन्य बिजनेस से कितनी कमाई करते हैं शाहरुख खान.

फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन और आईपीएल से भी आमदनी

शाहरुख खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, साथ ही प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के जरिए वे फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूस करते हैं. इन सभी के जरिए शाहरुख खान को जबरदस्त आमदनी होती है

देश और दुनिया में प्रॉपर्टीज

शाहरुख खान के भारत और विदेशों में कई संपत्तियां हैं. जिसमें मुंबई स्थित उनका बंगला “मन्नत” भी शामिल है, जिसे शहर की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक माना जाता है. उनका दुबई में एक विला भी है, जिसका नाम “जन्नत” है, पाम जुमेराह में स्थित है, जहां दुनियाभर के कई अरबपतियों के बंगले हैं.इसके अलावा पुणे, अलीबाग और लंदन में भी एक घर होने के बारे में बताया जाता है. हालांकि, शाहरुख खान की प्रॉपर्टीज पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं है.

किंग खान का कार कलेक्शन

SRK को कारों का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी कार का कलेक्शन है. इनमें रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए6 और बेंटले जीटी जैसी कारें शामिल हैं.

बता दें कि शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्‍टर हैं. प्रॉपर्टी के मामले में किंग खान हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और जैकी चेन से भी आगे हैं. वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिसटिक्‍स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि शाहरुख दुनिया के 8 सबसे ज्‍यादा कमाने वाले अभिनेताओं में अकेले भारतीय हैं.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button