Satna News:वेदी विसर्जन करने आए युवक की नदी में पैर फिसलने से मौत, दो की हालात गम्भीर जिला अस्पताल में उपचार जारी

सतना।।सतना के सिंहपुर थाना अंतर्गत पडरोत में भागवत की वेदी विसर्जन करने आये युवक का पैर फिसलने नदी में गिरा, वही उसके साथ आये युवकों ने उसको बचाने के लिए नाले में कूदे जिसके चलते दोनो की हालत गंभीर है वही एक युवक की हुई मौत, घायल युवकों उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक रैगाँव के पडरौत गांव में चल रही भागवत कथा का आज समापन हुआ , जिसको लेकर सभी श्रद्धालु नदी में वेदी विसर्जन करने आये थे। वेदी विसर्जन समय एक युवक का पैसे फिसलने से नदी में गिर गया। नदी में गिरे युवक को बचाने के लिए साथ मे आये युवकों ने नदी में छलांग लगाई । जिसके चलते अरुण गुप्ता 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी,वही धीरज बागरी 38 वर्ष, रजनीश गुप्ता 40 वर्ष को गाँव वालों की मदद से दोनो घायल युवकों को नागौद अस्पताल लाया गया, जिसको नागौद में इलाज के बाद हालात गंभीर होने के चलते सतना जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर घायल युवकों का इलाज जारी है।