यूजीसी अप्रूव्ड इंटरनेशनल पीर रिव्यूड जर्नल ऑफ़ बायोलॉजी में पेपर पब्लिकेशन उत्कृष्ट कार्य. प्रोफेसर एंड डायरेक्टर डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता , एम.फार्मा के छात्र निहाल दहिया का सुयश
सतना। एकेएस के फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एंड डायरेक्टर डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में फार्मेसी संकाय में निरंतर सराहनीय कार्य हो रहे हैं इसी कड़ी में शोध के क्षेत्र में एम.फार्मा फाउंडर बैच के छात्र निहाल दहिया ने यूजीसी अप्रूव्ड इंटरनेशनल पीर रिव्यूड जर्नल ऑफ़ बायोलॉजी फार्मेसी एंड एलाइड साइंसेज में पेपर पब्लिश करने में सफलता प्राप्त की है ।उनके पेपर का टाइटल ,डेवलपमेंट एंड वैलिडेशन ऑफ एनालिटिकल मेथड टू एक्सेस स्टेबिलिटी का डेबिटट्रेन हाइड्रोक्लोराइड बाय रिवर्स फेज हाई परफार्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी है ।
वॉल्यूम 13,5 के इस खंड में उनका पेपर पब्लिश हुआ है। उनके पेपर पब्लिकेशन पर विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के प्रोफेसर एंड डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता और सभी फैकल्टी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।