Lawrence गैंग का करीबी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दी BJP नेता Mithun Chakraborty को धमकी, कहा 15 दिनों में..

BJP नेता Mithun Chakraborty
Photo - BJP नेता Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty Death Threats: कोलकाता से BJP नेता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शाहजाद भट्टी (Pakistani Don Shahzad Bhatti) ने धमकी दी है। पिछले कई दिनों से सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का मुद्दा चर्चा में है। सलमान को मिल रहीं लगातार धमकियों के बीच एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी हाल ही में धमकी मिली। अब दिग्गज अभिनेता और बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी मिलने की खबर सामने आई है।

BJP नेता Mithun Chakraborty
Photo – BJP नेता Mithun Chakraborty

MLA हुमायूं कबीर के बयान पर मिथुन ने किया था पलटवार

मिथुन ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद दिग्गज अभिनेता के खिलाफ हाल में FIR भी दर्ज की गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप से हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने वाला बयान दिया था, जिस पर खासा विवाद हुआ था। उसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था। मिथुन ने मंच पर अमित शाह की उपस्थिति में कहा था, ‘TMC के एक विधायक ने कहा था कि यहां (मुर्शिदाबाद जिले) में 70 प्रतिशत आबादी मुसलमान की है। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा। मैं गृहमंत्री के सामने कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हें जमीन में जरूर गाड़ देंगे।’

शहजाद भट्टी बोला- 15 दिनों के अंदर माफी मांग लें

खबर है कि मिथुन को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी है और उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। यह भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा। पाकिस्तानी डॉन के दो वीडियो सामने आए हैं। इसमें वह मिथुन के हालिया बयान पर धमकी दे रहा है। डॉन ने कहा है कि मिथुन साहब मेरी आपको सलाह है कि 10-15 दिनों में वीडियो जारी कर माफी मांग लो, यही बेहतर है और ऐसा करना बनता भी है। आपने दिल दुखाया है। आपको दूसरी मजहबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है। इस उम्र में आपको बकवास नहीं करना चाहिए। बाद में पछताना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here