टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

OnePlus Nord 3 5G हुआ सस्ता, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट!

OnePlus Nord 3 5G : नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus Nord 3 पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. OnePlus Nord 3 5G को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था.

Image credit by Google

ये कंपनी की Nord लाइनअप का सबसे पावरफुल फोन है. Nord 3 5G में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स और इसके दूसरे फीचर्स.

OnePlus Nord 3 5G की कीमत

वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत कम हो गई है. ये अब अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ₹29,999 में मिल रहा है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹33,999 थी. मतलब, दोनों ही वेबसाइट्स पर सीधे ₹4,000 का डिस्काउंट चल रहा है. ये कमाल की डील है, खासकर वनप्लस फोन पर इतनी बड़ी छूट मिलना तो दुर्लभ ही होता है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है.

ये वनप्लस नॉर्ड 3 की कम कीमत सिर्फ कुछ समय के लिए ही है, कब खत्म होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है तो अगर इसे लेना है तो जल्दी करें.

OnePlus Nord 3 5G के फीचर्स

वनप्लस के इस मिड बजट स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है.

यह भी पढ़े – Video :राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण,अस्पताल में गंदगी देख भड़की राज्यमंत्री,कहा….

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फोन के कैमरा में EIS का भी सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टपोन में 16MP का कैमरा मिलेगा. OnePlus Nord 3 में Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button