माघी पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु भक्तों ने मंदाकिनी नदी में लगाई आस्था की डुबकी, कुम्भ से लौटकर चित्रकूट पहुच रहे श्रद्धालु
![माघी पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु भक्तों ने मंदाकिनी नदी में लगाई आस्था की डुबकी, कुम्भ से लौटकर चित्रकूट पहुच रहे श्रद्धालु](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0117-780x470.jpg)
Chitrakoot Mela :धार्मिक नगरी चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली के रूप में विश्व विख्यात है। आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालु मंदाकनी नदी में डुबकी लगा रहे हैं। दान-पुण्य कर रहे हैं और भगवान कामतानाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है। इस दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं।
![माघी पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु भक्तों ने मंदाकिनी नदी में लगाई आस्था की डुबकी, कुम्भ से लौटकर चित्रकूट पहुच रहे श्रद्धालु](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0117.jpg)
दरअसल माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु पहुंचकर पवित्र मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे है।साथ ही भगवान श्री कामतानाथ स्वामी के दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा कर रहे हैं।वही प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौटने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ चित्रकूट पहुच रही है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि कल गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने की उम्मीद है। जिसको लेकर लाखों श्रद्धालु तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को सतना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी चित्रकूट पहुंचे है।
क्या होती है माघी पूर्णिमा
प्राचीन मुखारविंद पुजारी रोहित मिश्रा ने बताया कि आज माघी पुण्यमासी है।आज 144 साल बाद प्रयागराज में महाकुम्भ नक्षत्रों के द्वारा बना हुआ योग है।उसमे श्रद्धालु सबसे ज्यादा चित्रकूट में बढ़ रहे है।जो लोग भी प्रयागराज महाकुम्भ में नही जा पा रहे है वह श्रद्धालु चित्रकूट आ रहे है।माघी पूर्णिमा सबसे महत्वपूर्ण होती है।साथ ही आज माघ का समापन भी होता है।
सुरक्षा को लेकर भारी पुलिसबल किये गए तैनात
सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि इस क्षेत्र में पांच जंगहो पर पॉइंट लगाए गए है।मौकमगढ़ तिराहे में पंडाल लगाए गए है जिसमे 50 से 100 लोग वहां पर अस्थायी रूप से ठहर सकते है।स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करके रघुवीर मंदिर के पास लोगो के खाने की भी व्यवस्था करवाई गई है।अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालु चित्रकूट आ सकते है।जिससे भीड़ बढ़ सकती है।सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गए है।