भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

राम मंदिर के निमंत्रण पर दिग्विजय सिंह ने कहा BJP का मकसद मस्जिद गिराना था, राम मंदिर बनाना नहीं… हमें किसी आमंत्रण की जरूरत नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. कहा कि भाजपा का उद्देश्य मदिर बनाना नहीं, बल्कि मस्जिद तोड़ना था. रीवा के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1857 की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हिंदू मुस्लिम साथ खड़े हुए थे. अयोध्या में 1850 से निर्मोही अखाड़ा काबिज था. सब कुछ ठीक चल रहा था. जब भाजपा चुनाव हार रही थी तो मंदिर मस्जिद करना शुरू कर दिया. इनका उद्देश्य मस्जिद तोड़ना था, मंदिर बनाना नहीं.

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

दिग्विजय सिंह ने कहा, पोस्टर में जब नारा दिया गया था- ‘राम लला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ तो अब न्यायालय के आदेश पर उस भूमि पर मंदिर क्यों नहीं बनाया जा रहा? केवल विवादित भूमि में निर्माण के लिए न्यायालय के फ़ैसले तक इंतज़ार करने के लिए कहा गया था. ग़ैर विवादित भूमि पर भी भूमिपूजन राजीव जी के समय हो गया था, नरसिम्हा राव जीने नाम मंदिर निर्माण के लिए ग़ैर विवादित भूमि का अधिग्रहण भी कर दिया था.

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘कांग्रेस कभी भी अयोध्या में  राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया. भाजपा और विश्व हिंदू परिषद का मकसद मंदिर निर्माण नहीं, मस्जिद गिराना था. क्योंकि जब तक मस्जिद नहीं गिरेगी तब तक मुद्दा हिंदू मुसलमान का नहीं बनता. अशांति फैला कर राजनीतिक लाभ लेना उनकी रणनीति है. इसीलिए उनका नारा था- ‘राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे’. अब वहां क्यों नहीं बनाया?  जब उच्चतम न्यायालय ने विवादित भूमि न्यास को दे दी थी.  

निर्मोही अखाड़े के लोग जिन्होंने 165 वर्षों तक राम जन्म भूमि की लड़ाई लड़ी, जिन्होंने अदालत में लड़ाई लड़ी. मंदिर निर्माण का रास्ता खुल गया. सारी लड़ाई स्वामी स्वरूपानंद जी ने लड़ी थी. उन्हें रामालय ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन अब मंदिर निर्माण से दूर कर दिया गया. मोदी ने मंदिर निर्माण में राजनैतिक लोगों को शामिल कर दिया है. चंपत राय क्या है? मोहन भागवत क्यों प्राण प्रतिष्ठा में शामिल है? निर्माणाधीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती. पहले मोदी जी खुद यजमान बना गए थे लेकिन जब पत्नी की बात आई तो पीछे हटना पड़ा. 

निर्मोही अखाड़े के पूजा का अधिकार भी छीन कर वीएचपी के चंपत राय के चयनित स्वयंसेवकों को दे दिया है. ये अधर्मी हैं और धर्म विरोधी हैं. हमें सनातन विरोधी कहते हैं. मैंने नर्मदा परिक्रमा पैदल की है. मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने पर हम जायेंगे. हमें किसी आमंत्रण की जरूरत नहीं है.” 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button