28 मार्च को प्रदेशभर के साढ़े 5 लाख हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश ,
सतना ।।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेशभर के साढ़े 5 लाख से अधिक नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाया जायेगा। इस मौके पर राज्य स्तरीय समारोह सिवनी जिले से आयोजित होगा तथा सभी जिला मुख्यालय के अलावा लाभान्वित हितग्राही वाली पंचायतों में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रुप से संबोधित करेंगे। इसी प्रकार प्रदेश में तीसरा स्व-रोजगार मेला 29 मार्च को राज्य स्तर और सभी जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, सहायक प्रबंधक उद्योग आरएल पांडेय और प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी भी उपस्थित थे।
———–3