स्वतंत्रता दिवस में मैहर जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा,प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
Maihar News :देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मैहर जिले में हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिले में आन-बान-शान से तिरंगा लहराया गया। नवगठित मैहर जिले में स्वतंत्रता दिवस का प्रथम मुख्य समारोह उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम के मैदान में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री तथा म.प्र. शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली।
उन्होंने सफेद जिप्सी में कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल एवं रक्षित निरीक्षक नीतेन्द्र सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बल की टुकडी ने तीन बार हर्ष फायर किये। समारोह में जिला पुलिस बल, एनसीसी, सीनियर एवं जूनियार स्काउट गाइड, सौर्या दल सहित 11 दलों ने पुलिस बल के बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती राधा सिंह ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को मुख्त आकाश में विचरण के लिए छोड़ा। समारोह में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1 हजार बच्चों ने सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिनमें सीएम राइज मैहर, महाकाल विद्यालय, गुरूकुल विद्यालय और मिनीलैण्ड विद्यालय के छात्र-छात्रायें शामिल रहे। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे प्लाटून कमाण्डर और स्कूली बच्चों को पुरूस्कृत किया। समारोह का समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, उपाध्यक्ष शीतल ताम्रकार, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
विद्यालयीन बच्चों के साथ प्रभारी मंत्री ने किया भोजन
प्रभारी मंत्री मैहर राधा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल मैहर पहुंचकर विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। प्रभारी मंत्री ने सभी विद्यालयीन बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट भवन मैहर में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मैहर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह सहित समस्त कार्यालय प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।