मामला है सतना जिले कोलगंवा थाना का जहाँ दिनांक 11.12.2022 को फरियादी रवि सोंधिया पिता सुरेश सोंधिया उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 18 हनुमाननगर नईबस्ती थाना कोलगंवा जिला सतना ने रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 11/12/2022 को रात करीब 09.50 बजे मैं अपने साथी धर्मेन्द्र वर्मा के साथ मुन्नू होटल के पास खडा था कि उसी समय एक मो.सा. से 3-4 अज्ञात लोग आये व बोले कि शराब पिलाओ तो मैंने कहा कि मेरे पास शराब नही है नही पिलाऊंगा तो इतने मे सभी 3-4 अज्ञात हमलावर मुझे व मेरे साथी धर्मेन्द्र वर्मा को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिये हमले से मेरे सिर मे चार जगह चोटें आई व मेरे साथी धर्मेन्द्र वर्मा के बांये तरफ गले मे चोट आई काफी खून निकल रहा था ।
तब हम लोग चिल्लाये तो आसपास के लोग बीच बचाव किये तब वे 3-4 हमलावर अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल लेकर वहाँ से भाग गये, मो.सा. का नंबर मैं नही देख पाया हूँ । घटना का पता चलने पर हम लोगों के घरवाले आ गये जो हम दोनों को जिला अस्पताल लेकर आये हैं, मेरा इलाज चल रहा है तथा मेरे साथी धर्मेन्द्र वर्मा की मृत्यु हो गई है रिपोर्ट पर अपराध धारा 307,302,34 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
कुछ इस तरह हुआ घटना का खुलासा- विवेचना दौरान पुलिस के समक्ष सबसे बडी चुनौती अज्ञात आरोपियों की पतारसी करना था ऐसी स्थिति मे पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा अलग अलग टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज, स्थानीय मुखबिर एवं परम्परागत तकनीक का उपयोग करते हुये घटना दिनांक को मृतक के साथ शराब दुकान पर देखे गये संदेही बाल अपचारी व डी सिंह को चिन्हित किया गया तथा चिन्हित संदेही बाल अपचारी से पूंछताछ की गई जिसने बताया
यह भी पढ़े – MP : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी,शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 29 हजार पद
कि घटना दिनांक को आरोपी डी सिंह को धर्मेन्द्र वर्मा धक्का मार दिया था तब डी सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा व रवि सोंधिया से विवाद करने लगा व हांथापाई होने लगी तब डी सिंह ने अपने साथी आशीष पटेल, आकाश यादव अजय अर्फ अज्जू व सत्यम तिवारी को बुला लिया तब हम सभी ने मिलकर धर्मेन्द्र वर्मा से मारपीट की तथा डी सिंह ने बका से धर्मेन्द्र वर्मा के गले पर बार किया जिससे धर्मेन्द्र वर्मा की मौत हो गई व दूसरे साथी रवि सोंधिया के बीच बचाव करने पर बाल अपचारी द्वारा चाकू से सिर पर बार किया गया था तथा घटना कर भाग गये थे जिस पर बाल अपचारी व आरोपी आशीष पटेल व आकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है जबकि आरोपी डी सिंह, अजय उर्फ अज्जू व सत्यम तिवारी घटना कर सकूनत से फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश देते हुये लगातार पता तलाश की जा रही है