करियर

NTA ने की CMAT 2022 एग्जाम सिटी सेंटर की घोषणा, जानें- कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

CMAT 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 9 अप्रैल को होने वाली कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2022) के लिए परीक्षा केंद्र शहरों (Exam Centre City) की घोषणा कर दी है। CMAT परीक्षा केंद्र 2022 वे स्थान हैं जहां CMAT 2022 आयोजित किया जाएगा।

आवेदन फॉर्म भरने के समय चयनित केंद्रों के आधार पर उम्मीदवारों को CMAT परीक्षा केंद्र 2022 आवंटित किया गया है। CMAT में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cmat.nta.nic.in पर परीक्षा केंद्र शहर को चेक कर सकते हैं

छात्रों को CMAT 2022 परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अपने कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए, एनटीए ने पहले परीक्षा केंद्र शहरों को जारी किया है।

NTA के एक बयान में कहा गया है, “परीक्षा शहर के आवंटन के बारे में उम्मीदवारों को सूचित करने वाली अग्रिम सूचना पर्ची cmat.nta.nic.in पर होस्ट की गई है। उम्मीदवारों को वेबसाइट cmat.nta.nic.in से अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे जांचने / डाउनलोड करने की आवश्यकता है ”

– यहां डायरेक्ट करें चेक

NTA ने कहा,“उम्मीदवारों को ध्यान दिया जाना चाहिए कि अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं।एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

CMAT Exam Centre 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cmat.nta.nic.in पर जाएं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button