बरसाना में राधा रानी के दर्शन हेतु अब नहीं चढ़नी होगी सीढ़ी, रोपवे सेवा जल्द होगी शुरु

बरसाना में राधा रानी के दर्शन हेतु अब नहीं चढ़नी होगी सीढ़ी, रोपवे सेवा जल्द होगी शुरु
PHOTO CREDIT BY GOOGLE

मथुरा(mathura)।।राधा रानी की जन्मभूमि कहीं जाने वाली बरसाना (barsana) (मथुरा) की पावन धरती लगातार विकास की राह पर अग्रसर है, बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर में अब रोपवे सुविधा का ट्रायल शुरू हो गया है जल्द ही राधा रानी के दर्शन हेतु रोपवे सुविधा शुरू की जाएगी.

बरसाना में राधा रानी के दर्शन हेतु अब नहीं चढ़नी होगी सीढ़ी, रोपवे सेवा जल्द होगी शुरु
PHOTO CREDIT BY GOOGLE

मंगलवार को रोपवे का ट्रायल किया गया, रोपवे का रास्ता 440 मीटर लंबा होगा, श्रद्धालुओं को ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधा रानी के दर्शन के लिए सिर्फ 4 मिनट लगेंगे, रोपवे की हर ट्राली में कम से कम 6 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, इस रोपवे सुविधा के बदौलत बच्चों और वृद्ध जनों को दर्शन हेतु आसानी होगी।



अक्सर देखा जाता था कि राधा रानी के दर्शन हेतु सीढ़ियों से चढ़ते वक्त बुजुर्गों एवं बच्चों के कोई ना कोई दुर्घटना घट जाती थी, परंतु इस रोपवे सुविधा के आने से अब बुजुर्गों और बच्चों को काफी सुविधा मिल सकेगी. मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने पीपीडी माडल के तहत यह प्रोजेक्ट शुरु किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here