होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

अपने घर की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं”: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

  नीमच/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) के हितग्राहियों को संबोधित करते ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

नीमच/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना घर हर किसी का सपना होता है, और “अपने घर की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता”। उन्होंने स्पष्ट किया कि सबको आवास देना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 4 करोड़ से अधिक लोगों को मकान बनाकर दिए हैं, और मध्य प्रदेश में भी इस योजना के माध्यम से 49 लाख से अधिक परिवारों का सपना पूरा हुआ है।

 

नीमच में 348 नए आवासों का वर्चुअल लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से नीमच नगर पालिका द्वारा पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 348 एएचपी (अफोर्डेबल हाऊसिंग प्रोजेक्ट) आवास कॉलोनी का वर्चुअल लोकार्पण किया और लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने इस अवसर को हितग्राहियों के लिए एक विशेष दीवाली बताते हुए कहा कि यह दिवाली उनके जीवन की सबसे सुंदर दीपावली है, क्योंकि इस बार वे सभी अपने नए घर में त्योहार मनाएंगे।

डॉ. यादव ने बताया कि नीमच में लोकार्पित यह परियोजना 134 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इसमें EWS, LIG, और MIG वर्ग के लिए मकान शामिल हैं। यह सिर्फ मकान नहीं, बल्कि एक आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर है, जिसमें सड़कें, नालियां, ओवरहेड टैंक, सीवरेज पंपिंग स्टेशन, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा के लिए गेट और बाउंड्री वॉल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए पार्क, हेल्थ केयर सेंटर और स्कूल के लिए भूमि भी आरक्षित की गई है।

49 लाख परिवारों का सपना साकार

 

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पीएम आवास योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश में अब तक 49 लाख से अधिक परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है। इनमें 40 लाख से अधिक ग्रामीण और 8 लाख से अधिक शहरी परिवार शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 10 लाख आवास बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन-कल्याण और विकास की दीपावली मना रहा है। पीएम आवास योजना ने हितग्राहियों को छत के साथ-साथ स्वाभिमान और सुरक्षा भी दी है।

 

प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नीमच और प्रदेश से संबंधित कई घोषणाएं भी कीं:

  • नीमच में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा और इसे हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा
  • भादवा माता मंदिर (जिसे मध्य प्रदेश की वैष्णो देवी कहा जाता है) के विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे।
  • उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में पहुंच गई है, और भाईदूज से 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
  • किसान भाइयों के लिए भावांतर योजना का उपहार दिया गया है, और अब सरकार कोदो-कुटकी का उपार्जन भी करेगी।

कार्यक्रम को नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया (वर्चुअली), सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में, नीमच की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने आभार व्यक्त किया।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें