छत्तीसगढ़हिंदी न्यूज

नितिन गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा, दो साल में अमेरिका जैसी होंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें

Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को  20 हजार करोड़ की सौगात दी है. नितिन गडकरी ने 4 लेन करने के लिए डीपीआर की स्वीकृति दी. साथ ही सिंगल लेन से 2 लेन की स्वीकृत दी.  इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का नेशनल हाईवे आने वाले दो सालों में अमेरिका की तरह होगा।

Nitin gadkari

बता दें कि सीएम साय की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगात दी है. इस दौरान रायपुर में चार फ्लाई ओवर बनाने की मंजूरी दी है. सरोना चौक, उद्योग भवन चौक, तेलीबांधा चौक और धनेली जंक्शन पर फ्लाईओवर बनेगा. वहीं, चार एनएच खंड को फोर लेन करने की मंजूरी भी मिली है.

आत्मनिर्भर होगा हिंदुस्तान
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस में देश के विभिन्न राज्यों से आये सभी इंजीनियर्स को मैं देश के विश्वकर्मा के रूप में मानता हूं. राष्ट्र के निर्माण में आप सबका बहुत बड़ा योगदान है. हमारे प्रधानमंत्री का मिशन है कि हम हिंदुस्तान को 5 ट्रिलियन की इकानामी बनायें. आत्मनिर्भर भारत बनाएं. इसके लिए हमें इंडस्ट्री और एग्रीकल्चर में प्रगति करनी होगी. इसके लिए यातायात का इंफ्रास्ट्रक्चर हमें बेहतर करना होगा. इस क्षेत्र में जब कैपिटल इन्वेस्टमेंट आएगा तो रोजगार निर्मित होगा और गरीबी दूर होगी और हिंदुस्तान आत्मनिर्भर होगा।

पेड़ काटे नहीं…
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी. इसमें धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत है. साथ ही छत्तीसगढ़ में कई सिंगल लेन और टू लेन सड़कों के निर्माण के लिए भी घोषणा हुई है. उन्होंने पेड़ों की कटाई को लेकर कहा, रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें, NHI पर अब तक हमने साढ़े 3 करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं. छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमेरिकन नेटवर्क के बराबर होगा, आज मैं यह विश्वास दिलाता हूं, आपने जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मांगे रखी हैं वे सब देंगे.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button