लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

New Earrings Design: इन नए ईयररिंग्स के डिजाइन से आंटी भी दिखने लगेंगी जवान, देखें कुछ डिजाइन

New Earrings Design: इन नए झुमको के डिजाइन से आंटिया भी दिखने लगेगी जवान, देखे कुछ डिज़ाइन महिलाओ को और भी ज्यादा सुन्दर बनाते है उसके वस्त्र और उसके साथ पहने गए आभूषण। अगर आप अच्छे वस्त्र पहने ले और उसके साथ आभूषण न हो तो वह आपकी सुंदरता में विघ्न डाल सकता है। ऐसे में हम आपके कानो की सौन्दर्यता लौटाने आ रहे है कुछ नई डिज़ाइन की कान की बालिया लेकर जिससे आपके चेहरे की खूबसूरती को खिला देगा। आइये देखते है कुछ खास डिज़ाइन के बारे में…

इन नए झुमको के डिजाइन से आंटिया भी दिखने लगेगी जवान

ये है नए ज़माने की झालर वाली कान की बालिया जो आपकी सुंदरता में जान फूक देगी। ऐसी बालियाँ काफी ज्यादा यूनिक होती है जो काफी कम लोग इसे पहनते है।इसे एक बार जरूर ट्राय करे।

image 1722

साड़ी या सूट अगर आप पहनकर कोई कार्यक्रम पार्टी या शादी में जाते है तो इस टाइप की झुमके वाली कान की बालियाँ पहन सकते है। जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी।

image 1291

अगर आप जीन्स या फिर लहंगे पर लाइट वेट कुछ अच्छा पहनना चाहते हो तो हम आपके लिए लेकर आये है कुछ यूनिक और हलकी कान की बालियाँ जो दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती है।

image 1723

मोस्ट डिमांड वाली कान की बालियाँ जिसे आप पहन कर किसी राजकुमारी से कम नहीं लगोगी। एक बार ट्राय करके तो देखिये आपको सब पता चल जाएगा।

image 1290

हर दिन के इस्तेमाल के लिए आप इन हलके और शानदार डिज़ाइन वाली कान की बालियाँ पहन सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button