सीधी,मध्यप्रदेश।। थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 4 निवासी एक महिला ने व्यापारी संघ तहसील इकाई मझौली के अध्यक्ष एवं भाजपा नमामि नर्मदे के जिला सहसंयोजक गंगा प्रसाद गुप्ता निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 4 के ऊपर गन्दी नीयत से देखने व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
फरियादी महिला ने अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि वह नगर परिषद की निवासी है और 18 सितम्बर को सुबह करीब 9 बजे अपने बाउंड्री के अंदर नहा रही थी तभी गंगा प्रसाद गुप्ता बाउंड्री के अंदर घुस आया और गलत नीयत से छेड़खानी की। महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 452, 354, 354 (ग) ताहि का अपराध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध की धारा कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसे भी पढ़े – Satna :स्वास्थ्य शिविर मे दिखा डॉ स्वपना के ममतामयी क्षण
इस संबंध में गंगा प्रसाद गुप्ता भाजपा नमामि नर्मदे जिला सह संयोजक मझौली का कहना है कि मकान मालिक से इनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा है उनके यहां नहीं होने पर देख-रेख मैं ही करता हूं। मकान के पिछले हिस्से में कद्दू लगा था उसे तोड़ने पर ये लोग गाली-गलौज करने लगे व महिला को थाने ले जाकर फर्जी छेड़-छाड़ का मुकदमा दर्ज कराए हैं जबकि उस वक्त महिला वहां थी ही नहीं।
इनका कहना है।
महिला द्वारा गन्दी नीयत से देखने व छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है, जिसे विवेचना में लेकर जांच कार्यवाही की जा रही है।
दीपक सिंह बाघेल, थाना प्रभारी